हाथरस 12 दिसम्बर आरिफ खान। नुमाइश में ऊंट की सवारी, गगनचुंबी झूले, चाइनीज नाव, महिलाओं के लिए कप-प्लेट और क्रोकरी का सामान, खेल का सामान उचित दामों में उपलब्ध रहते हैं। खाने में जहां सॉफ्टी, कॉफी, पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन आदि स्नेक्स मिलते हैं, वहीं ग्रामीण अंचल का पसंदीदा खजला, पराठा तथा गर्मा-गर्म जलेबी, हलवा भी मिलता है। सिकंदराराऊ में नुमाइश शुरू हो गई है। कस्बे के वार्षिक आयोजन हिंदू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी का 12 दिसंबर को फीता काट और मिष्ठान वितरित कर धूमधाम से शुभारंभ हुआ। नुमाइश एक महीने तक लगेगी, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ घरेलू उपयोग की वस्तुएं मिलेंगी। प्रदर्शनी ठेकेदार विनोद वार्ष्णेय, शिवम राजू, कन्नू लाला, बाबर सिद्दीकी, पम्मी सिद्दीकी, पप्पू यादव, मोह हारून ने दुकानदारों की मौजूदगी में फीता काट कर नुमाइश का शुरूआत की। आयोजकों ने कहा कि यहां क्षेत्र के लोगों को सस्ते मनोरंजन के साथ उच्च स्तरीय खाद्य पदार्थ मिलेंगे। सुरक्षा के लिए कोतवाली पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाए हैं। प्रदर्शनी में पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है।नुमाइश वर्ष में एक बार आयोजित होने वाला बड़ा आयोजन है, जिसमें लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ रोजमर्रा के घरेलू उपयोग की वस्तुएं मिल जाती हैं। नुमाइश में ऊंट की सवारी, गगनचुंबी झूले, चाइनीज नाव, महिलाओं के लिए कप-प्लेट और क्रोकरी का सामान, खेल का सामान उचित दामों में उपलब्ध रहते हैं। खाने में जहां सॉफ्टी, कॉफी, पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन आदि स्नेक्स मिलते हैं, वहीं ग्रामीण अंचल का पसंदीदा खजला, पराठा तथा गर्मा-गर्म जलेबी, हलवा भी मिलता है। लोग चाट पकौड़ी का भी आनंद प्रदर्शनी में उठाते हैं।
Related Posts
महुआ जाम…. समस्या
हाजीपुर महुआ में जाम से काफ़ी देर तक लोग परेशान नज़र आए, हालांकि प्रशासन की मुस्तादी रही और जाम को छुड़ाने…
बिहार एनसीपी ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया शरद पवार का 83वां जन्मदिन।
बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आज एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के…
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, अल्जारी जोसेफ बने उपकप्तान
एंटीगुआ, 21 नवंबर क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की सीनियर पुरुष चयन समिति ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ 3 दिसंबर से…