•आयकर विभाग के अधिकारियों ने डीडीओ को टीडीएस/टीसीएस से संबंधित प्रावधानों से कराया अवगत
पटना, 12 दिसंबर 2024।
विद्युत भवन में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में कार्यरत आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को टीडीएस/टीसीएस संबंधी प्रावधानों से विशेष रूप से अवगत कराने और कार्य के दौरान उनका पालन करते रहने के प्रति व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षित करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीडीएस/टीसीएस से संबंधित कानूनों की जानकारी प्रदान की। सेमिनार में विभिन्न जिलों से भी आहरण एवं संवितरण अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े हुए थे। ओपेन सेशन के दौरान टीडीएस/टीसीएस से जुड़े कई बिन्दुओं पर सवाल जवाब भी किए गए।
सेमिनार के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सैलरी पर टीडीएस कर्मचारियों द्वारा फरवरी माह के अंत में एक साथ कटवाने पर जोर दिया जाता है। यदि कोई कर्मचारी ऐसा करने को कहता है तो बिल्कुल न करें। यह गलत है। सभी डीडीओ सुनिश्चित करें कि कर्मचारी की वर्ष भर कर की कर योग्य आय का अनुमान लगा कर प्रतिमाह टीडीएस काटें।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तिमाही विवरण भरते समय समस्त विवरण सही सही भरें। तिमाही विवरण भरते समय कुछ सामान्य गलतियां हैं जो अक्सर की जाती हैं, जैसे टीडीएस के सेक्शन कोर्ड संख्या का गलत उल्लेख, सामान्य महिला एवं सीनियर सिटीजन के कॉलम में उल्लेख करने में त्रुटि, निर्धारित वर्ष का गलत उल्लेख, पैन का गलत उल्लेख आदि।
उन्होंने कहा कि हर डीडीओ को क्वाटर्ली स्टेटमेंट 24 क्यू/26 क्यू निश्चित तिथि तक समय पर जमा कर देना चाहिए। निर्धारित समय पर टीडीएस की कटौती नहीं करने पर 1 प्रतिशत की दर से ब्याज आरोपित होगा, जो अनिवार्य रूप से देना होगा।
उन्होंने बताया कि तिमाही विवरणियां निर्धारित समय सीमा दाखिल नहीं करने की स्थिति में धारा 243 ई के तहत डिडक्टर को 200 रुपये प्रतिदिन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। ओपेन सेशन के दौरान कई तरह के सवाल पूछे गए जिनका व्यवस्थित तरीके से जवाब दिया गया।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा आयकर के फ्रंट पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों ने बीएसपीएचसीएल के अधिकारियों की सराहना की।
ऊर्जा सचिव-सह सीएमडी, बीएसपीएचसीएल श्री पंकज कुमार पाल ने इस सेमिनार के संबंध में बताया कि यह सेमिनार सभी डीडीओ की कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इससे सभी लाभांवित होंगे। इस सेमिनार की सफलता के लिए श्री पाल ने आयकर विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया।