गोरखपुर, 11 दिसम्बर, 2024: एन.ई. रेलवे गर्ल्स इन्टर कालेज, गोरखपुर में दो दिवसीय 94वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ 11 दिसम्बर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य सर्वश्री सूरज सिंह रावत, डा0 वीर जी श्रीवास्तव एवं अरूण कुमार सक्सेना ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट की सलामी के साथ हुआ ।इस अवसर पर छात्राओं के लिये खरगोश दौड़, पैर बंध दौड़ एवं 400 मीटर रिले रेस प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्राओं द्वारा लेजिंग पीटी का शानदार प्रदर्शन किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ कक्षा-6 एवं 7 की छात्राओं द्वारा खरगोश दौड़ के साथ हुआ जिसमें कक्षा-7 की रेड हाउस की किंजल सोनी ने प्रथम, कक्षा-6 की रेल हाउस की श्रुति सिंह ने द्वितीय एवं कक्षा-6 की ग्रीन हाउस की आराधना गिरि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा-7 एवं 8 की छात्राओं द्वारा पैर बंध दौड़ कराई गई, जिसमें रेड हाउस की रिया गुप्ता एवं खुशी पासवान ने प्रथम, ग्रीन हाउस की कृतिका गुप्ता एवं काजल तिवारी ने द्वितीय तथा यलो हाउस की साक्षी शर्मा एवं खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त इन चारों हाउस के छात्राओं ने 400 मीटर रिले रेस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें रेड हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय एवं यलो हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार सक्सेना ने कहा कि सभी को अपने जीवन में किसी एक खेल को अवश्य अपनाना चाहिये, इससे शरीर का व्यायाम होता है।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक तथा छात्राएं उपस्थित थीं।
Related Posts
झारखण्ड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड ने मनाया विश्व दुग्ध दिवस
रांची: झारखण्ड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ एवं इंडियन डेयरी असोशिएशन के ईस्टर्न ज़ोन एवं झारखण्ड चैप्टर के संयुक्त तत्त्वावधान…
यादव समाज के लोग लालू परिवार से पूर्ण रूपेण मुक्त होने जा रहे है: सत्येंद्र राय
अरवल-:गोवर्धन पूजा के अवसर पर पटना में आयोजित यदुवंशी मिलन समारोह के अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कोसी…
टीआरपी क्वीन संजना पाण्डेय ने कायम किया नया रिकॉर्ड .! सबको पछाड़ते हुए फिर से बनी नम्बर 1
कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है । आजकल टीआरपी के मामले…