गोरखपुर, 10 दिसम्बर, 2024: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे पर यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संरक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रभावी कदम उठाये गये हैं। महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने 10 दिसम्बर, 2024 को महाप्रबन्धक सभाकक्ष में लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के 10 कर्मचारियों को संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। माह जून, 2024 के अन्तर्गत पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में लखनऊ मंडल के बभनान स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के पद पर कार्यरत श्री भागीरथी प्रजापति ने 18 जून, 2024 को कार्य के दौरान गाड़ी सं. 15023 के ए.सी. कोच के पहियों से धुआं निकलते हुए देखकर तत्काल कंट्रोल को सूचित करते हुए गाड़ी को परसा तिवारी स्टेशन पर रूकवाया। गाड़ी की जांच में ब्रेक बाईडिंग पायी गयी, जिसे ठीक कर चलाया गया। श्री प्रजापति की सतर्कता एवं तत्परता से संभावित दुर्घटना को टाला जा सका। वाराणसी मंडल के पिपराईच स्टेशन पर कांटावाला के पद पर कार्यरत श्री शशिकान्त वर्मा ने 19 जून, 2024 को कार्य के दौरान लाइन संख्या-02 में आती हुई मालगाड़ी के इंजन के पहिए एवं ट्रैक के मध्य चिन्गारी निकलते हुए
देखा। गाड़ी चले जाने के पश्चात जांच करने पर रेल पटरी पर 06 स्थान पर रेल बर्न का स्पाट देखकर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दिया। फलस्वरूप संबंधित लाइन से परिचालन स्टेशन मास्टर द्वारा रोक दिया गया। ट्रैक की जांच के पश्चात सतर्कता आदेश लागू किया गया। श्री वर्मा की सतर्कता एवं सुझबूझ सराहनीय है। इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी स्टेशन पर लोको पायलट/मेल के पद पर कार्यरत श्री संजीव कुमार ने 12 जून, 2024 को गाड़ी सं. 05336 पर कार्य के दौरान ट्रैक पर ओ.एच.ई. ग्राउंडिंग राड पड़ा देखकर तत्काल इमरजेन्सी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन ग्राउंडिंग राड से पहले ही रूक गई। श्री संजीव ने इसकी सूचना तत्काल संबंधित रेल कर्मियों को देकर ट्रैक से राड हटाने के उपरान्त ट्रेन चलाया। इनकी कार्य के प्रति सजगता से संभावित घटना को रोका जा सका। माह जुलाई, 2024 के अन्तर्गत पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में लखनऊ मंडल के गोरखपुर में लोको पायलट/माल के पद पर कार्यरत श्री कमलेश कुमार ने 07 जुलाई, 2024 को गाड़ी सं. 05095 पर कार्य के दौरान नकहा जंगल-मानीराम के मध्य कैन्टीलिवर लिबर असेम्बली टूटकर लटका हुआ देखकर तत्काल इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर ओ.एच.ई. को क्षतिग्रस्त होने से बचाया। चालक दल की सूझबूझ एवं सतर्कता से रेल सम्पत्ति तथा यात्रियों के जानमाल की रक्षा हो सकी। वाराणसी मंडल के कोपा सम्होता स्टेशन पर ट्रैक मेन्टेनर के पद पर कार्यरत श्री रामबाबू चौधरी ने 11 जुलाई, 2024 को कार्य के दौरान कोपा सम्होता-टेकनिवास के मध्य रेल फ्रैक्चर देखकर तत्काल ट्रैक को संरक्षित कर संभावित दुर्घटना होेने से बचाया तथा संबंधित को तत्काल सूचित किया। श्री रामबाबू की संरक्षा के प्रति सुझबूझ सराहनीय है। इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत स्टेषन पर ट्रॉली मैन के पद पर कार्यरत श्री इंतजार अहमद ने 09 जुलाई, 2024 को रात्रि में वाचमैन के कार्य के दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से रेल पथ में तेजी से कटान होते देखकर तत्काल इसकी सूचना अपने अधिकारियों को देते हुए रेल संचलन रोकने की कार्यवाही की। श्री अहमद द्वारा तत्परतापूर्वक किया गया सुरक्षा एवं संरक्षापूर्ण कार्य सराहनीय है।
माह अगस्त, 2024 के अन्तर्गत पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में लखनऊ मंडल के गोरखपुर स्टेशन पर ट्रैक मेन्टेनर/गेट मैन के पद पर कार्यरत श्री राजेन्द्र कुमार कन्नौजिया ने 14 अगस्त, 2024 को गेट मैन के रूप में कार्य करते हुए मालगाड़ी पास करते समय गाड़ी पार्ट हुई देखकर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को देकर संभावित दुर्घटना होने से बचाया। वाराणसी मंडल के बनारस कोचिंग डिपो में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत श्री अरविन्द कुमार ने 29 अगस्त, 2024 को ट्रेन पासिंग में कार्य के दौरान गाड़ी सं. 12334 में ब्रेक बीम टूटकर लटका हुआ देखकर तत्काल ठीक कराकर गाड़ी को चलाया, जिससे एक संभावित दुर्घटना रोकी जा सकी। माह सितम्बर, 2024 के अन्तर्गत पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में लखीमपुर स्टेशन पर की-मैन के पद पर कार्यरत श्री शाहिद अली ने 30 सितम्बर, 2024 को कार्य के दौरान किमी. सं. 152/12-14 के मध्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा 73 नग ई.आर.सी. निकालकर चोरी किए जाने की सूचना अविलम्ब स्टेशन मास्टर तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर एवं इंजीनियरिंग कंट्रोल को देकर गाड़ियों का संचलन बंद करवाया, जिसके पश्चात ई.आर.सी. को ट्रैक में लगवाकर यातायात बहाल किया गया। श्री अली की संरक्षा संबंधित उत्कृष्ट कार्य सराहनीय है। वाराणसी मंडल के छपरा जं. स्टेशन पर ट्रेन मैनेजर/माल के पद पर कार्यरत श्री अजय कुमार यादव ने 25 सितम्बर, 2024 को अप बी.सी.एन. मालगाड़ी पर कार्य के दौरान बलिया-फेफना के मध्य ओ.एच.ई. का आर्म टूटकर लटका हुआ देखकर तत्काल इसकी सूचना पर ट्रेन प्रबन्धक, कंट्रोल एवं स्टेशन मास्टर को दिया। श्री यादव के सतर्कतापूर्वक कार्य के कारण संभावित दुर्घटना को बचाया गया।