ePaper

मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

 

पटना, 10 दिसंबर, 2024। ऊर्जा विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल ने मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की प्रगति की समीक्षा की। सात निश्चय 2 के तहत इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना है। समीक्षा बैठक में बताया गया कि फेज-1 के अंतर्गत निर्धारित 2,99,174 सोलर स्ट्रीट लाइट में से 2,75,635 लाइट लगाए जा चुके हैं। वहीं, फेज-2 के तहत 3,15,000 में से 2,82,000 लाइट लगाने का कार्य पूरा हो चुका है।

सचिव ने जिलावार समस्याओं की सूची तैयार करने और समाधान के लिए संबंधित जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने की बात कही।सचिव श्री पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना राज्य के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्य में गति और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित करना आवश्यक है।ज्ञात हो कि 2022 में योजना के तहत 13 कार्यकारी एजेंसियों का चयन किया गया था। इस योजना की निगरानी सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से की जा रही है, जिसे ब्रेडा द्वारा विकसित किया गया है। यह सिस्टम पंचायती राज विभाग और जिलाधिकारियों को एक्सेस प्रदान करता है, जिससे सभी वार्ड की प्रगति एक ही डैशबोर्ड पर देखी जा सकती है।सोलर स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिलावार विभाग की दो सदस्यीय टीम, जिसमें असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर और टेक्नीशियन शामिल हैं, फील्ड स्तर पर जांच करती है। योजना के अंतर्गत कुल 11 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य है। प्रत्येक लाइट 20 वाट एलईडी सोलर लाइट बनाए जाते हैं, जिसमें बैटरी स्टोरेज 54 एम्पीयर आवर है।

Instagram
WhatsApp