बलिया (बेगूसराय)
जिलाधिकारी के निर्देश पर बलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में एसएमओ डॉ सुभाष रंजन झा, डॉ मनीष कुमार, डॉ राजू के द्वारा बलिया में संचालित दर्जनों निजी नर्सिंग होम की जांच सोमवार को की गयी. जिस दौरान बलिया बाजार, लखमिनिया स्टेशन रोड, भगतपुर रोड, एनएच 31, लखमिनियां आदि जगहों पर संचालित निजी नर्सिंग होम की जांच की गयी. इस जांच से नीजि नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया. दिन भर चली जांच में कई नर्सिंग होम के संचालक सहित कर्मी जांच टीम को देख नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गये. एन एच 31 स्थित एक नर्सिंग होम के संचालक सहित कमी तो ना गाड़ियों की परवाह की ना ट्रेन की बदहवास दौड़े-दौड़े नर्सिंग होम से भागने में सफल रहे. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में बलिया में संचालित निजी नर्सिंग होम की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि कुल 35 नर्सिंग होम बलिया में संचालित हो रहे हैं. जिसमें 25 नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. जबकि उमा नर्सिंग होम, बच्चा अस्पताल, महिला अस्पताल, कोसी गयात्री हॉस्पिटल, ए एम हेल्थ केयर, संजीवनी नर्सिंग होम आदि निबंधित हैं. जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को अग्रतार कार्रवाई के लिये भेज दी जायेगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि बलिया में कुकुरमुत्ता की तरह यह अवैध नर्सिंग होम शीघ्र ही प्रशासन द्वारा सील की जायेगी. जिससे इन अवैध नर्सिंग होम संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. एक और आश्चर्य की बात यह है की टीम में जितने पदाधिकारी जांच कर रहे हैं उनके द्वारा भी क्लीनिक चलाया जा रहा है। उनके क्लीनिक की भी जांच होनी चाहिए।