ePaper

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बेहतर सफ़ाई व लाइटिंग का करें उत्तम प्रबंध – गरिमा

बेतिया 10 दिसंबर ( अनिसुल वरा )
 जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश और नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह के अनुरोध पर मंगलवार की शाम महापौर की अध्यक्षता में नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी के लिखित निर्देश के आलोक में बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया आगामी 15-16 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “महिला संवाद यात्रा” की शुरुआत पश्चिम चंपारण से ही होना सुखद और प्रेरणास्पद है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के संभावित आगमन का पुरजोर स्वागत करने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट से सर्किट हाउस चौराहा होकर बड़ा रमना मैदान में अवस्थित ऑडोटोरियम तक सुव्यवस्थित आवागमन का उत्तम प्रबंध करने हेतु विभिन्न सड़को की मरम्मती का निर्णय लिया गया। वही गुणवत्तापूर्ण लाइटिंग, डस्टबिन का प्रबंध कराने का निर्णय भी लिया गया। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि महात्मा गांधी सभागार (ऑडोटोरियम) में प्रस्तावित जीविका दीदियों के सम्मेलन को महिला सम्मान का प्रतीक बताते हुए श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया जाएगा।
Instagram
WhatsApp