ePaper

डा० भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर आज उन्हें काफ़ी श्रद्धापूर्वक याद किया गया

अलीगढ़ 6 दिसम्बर मनीषा।
देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर आज उन्हें काफ़ी श्रद्धापूर्वक याद किया गया I रेलवे रोड स्थित ज़िला एवं शहर कांग्रेस कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल व महानगर अध्यक्ष नवेद खान ने बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया I उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि बाबा साहब ने दलित उत्थान और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिये काफ़ी कार्य किया था उन्होंने समतामूलक समाज के निर्माण की वकालत की थी, बाबा साहब ने जो मार्ग हम सबको दिखाया था उस मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में श्रीमती समता सिंह, श्रीमती रौशनी सिंह, इं० विश्वंभर सिंह, पूरनचंद देशमुख, डा० शंकर लाल, ओमप्रकाश जी, गया प्रसाद गिर्राज, डूंगर सिंह, शीलू चन्देल, सागर सिंह तौमर, कैलाश गौतम, अमजद हुसैन, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, अयाज़ कुरैशी, क़ुतुब उद्दीन, यामीन खान मेव, नादिर खान, रईस चौधरी, बिहारीलाल सैनी, शादाब फज़ल, कमलकांत शर्मा, ज़हूर खान, इमरान रफीक, रविकांत आदि थे I
Instagram
WhatsApp