ePaper

नीतीश कुमार ने आधी आबादी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा: श्रवण कुमार

तेजस्वी की यात्रा बेअसर, उपचुनाव में जनता ने कर दिया सफाया: जयंत राज

शेष सक्षमता परीक्षा पूरी होने के बाद सामान्य ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति लागू होगी: सुनील कुमार

पटना, 4 दिसंबर 2024

बुधवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज और माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।

इस दौरान माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने आधी आबादी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। राज्य में 10 लाख 81 हजार से अधिक जीविका समूहों से जुड़कर 1 करोड़ 30 लाख से अधिक महिलायें सशक्त हुई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायती राज और स्थानीय निकायों में 50 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। साथी ही सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा के जरिए महिलाओं के लिए चल रही विकास योजनाओं का जायजा लेंगे।

माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज ने कहा कि अभी चार सीटों पर हुए विधानसभा उप-चुनाव में जनता ने विपक्ष का पूरी तरह से सफाया कर दिया। इससे स्पष्ट होता है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा का आगे भी कोई राजनीतिक असर नहीं पड़ने वाला है। बिहार की जनता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकासकार्यों से प्रभावित है और राजद के बहकावे में कोई नहीं आने वाला है।

माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि जिन शिक्षकों के वेतन में कटौती हुआ है वो जांच के लिए पुनः अपना आवेदन दे सकते हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि वैसे शिक्षक जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं पीड़ित हैं और फिर विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखकर से ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है। शेष सक्षमता परीक्षा पूरी होने के बाद सामान्य शिक्षकों के लिए सरल एवं उदार ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति अमल में लाई जाएगी।

Instagram
WhatsApp