ePaper

पत्नी की खातिर टूटा बाप बेटे का खूनी रिश्ता

थाने में पिता ने पुत्र को बहु के सुपर्द कर तोड़ा बाप बेटे का नाता। 
जोकीहाट: 4 Dec.
बच्चों का अपने पिता के साथ बहुत अनोखा रिश्ता होता है।  होना भी चाहिए क्योंकि पिता  बच्चों के जीवन में छायादार पेड़ के मानिंद होते हैं।और पिता एक ऐसा इंसान होता है जो अपनी सभी इच्छाओं को त्याग कर अपने बच्चों की सभी जरूरतों को पलक झपकते ही पूरा कर देते है।  इसी कारण आप बच्चों का रिश्ता बिल्कुल अटूट होता है। लेकिन जोकीहाट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.  जहां बहू की खातिर एक पिता-पुत्र का अटूट बंधन टूट गया। दरअसल जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काकन पंचायत की हमीदा ने अपने पति शाहिद अनवर के अपहरण का मामला को लेकर थाने में आवेदन दिया था। और अपहरण का आरोप पथराबाड़ी गांव के अपने  सास ससुर ओर देवर आदि पर   लगाया। जिस को लेकर जोकीहाट थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच मैं पता चला कि बेटा बाप के घर पर है। अपहरण मामले को लेकर पिता को पुलिस निर्देश दिया की आप अपने पुत्र को लेकर थाने में प्रस्तुत हूं। निर्देश मिलते ही मो इलियास ने अपने पुत्र शाहिद अनवर को लेकर थाने आये जहां पत्नी पक्ष के लोगो को भी बुलाया गया। जिस में पिता ने अपने पुत्र शाहिद अनवर को थाने को सौंपते  हुवे कहा कि यह अपहरण का झूठा मामला हैं । दरअसल मेरे पुत्र की शादी उन से पूछे बगैर शेरलंघा में लड़की पक्ष द्वारा कर  ली थीं। इस शादी में परिवार के कोई सदस्य शामिल नही हुए। और शादी प्रेमप्रसंग में हुई थीं।जिस के बाद लड़का ससुराल में ही रहने लगा था। इसी क्रम में मेरा पुत्र
अचानक ससुराल से अपने माँ बाप के घर पथराबाड़ी पहुँचा तो पत्नी व उनके परिवार ने अपहरण का केस कर दिया जो पुलिस पड़ताल में मामला झूठा साबित हुआ। वही पिता ने अपने पुत्र से नाता तोड़ते हुए सामाजिक लोगो व पुलिस के सामने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अपने पुत्र से रिश्ता तोड़ लिया आज दिन से मेरे पुत्र शाहिद अनवर से कोई लेना देना नही है पिता पुत्र का रिश्ता खत्म हो गया शाहीद अनवर की सारी जिम्मेदारी उनकी पत्नी हमीदा पिता महफूजुर्हमान ,मां  बीबी नुर जहाँ पति महफूजुर्हमान बहन खुर्शीदा पिता महफूजुर्हमान सभी ग्राम शेरलंघा वार्ड13पंचायत काकन ने ली कहा शाहिद अनवर का हर कामकाज बीमारी अजारी रहना सहना खाना पीने की जिम्मेदारी उनकी पत्नी सास ससुर आदि ने ली। मो इलियास ने कहा  आज तारिख से यह लकड़ा मेरे कहने पर नही चलता है आज से मेरा इनसे कोई नाता नही हैं मो शाहीद अनवर के सास ससुरऔर साला सब मिल कर माता पिता भाई बहनों पर अपहरण केस कर दिया घटना की सूचना पर शाहिद अनवर को समाज के लोगो ने जोकीहाट थाना पुलिस के समक्ष  पेश किया और एक बांड बनाकर कर सभी लोगो ने हस्ताक्षर किया शाहिद अनवर को पत्नी सास ससुर के हवाले कर मामले का निपटारा किया वही सब इंस्पेक्टर गोबिंद राम ने बताया कि अपहरण का मामला झूठ निकला कही पिता अपने बेटे का अपहरण करते है।
Instagram
WhatsApp