बलिया( बेगूसराय) 02दिसंबर
बलिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत तीनों पैक्स अध्यक्ष का परिणाम आ गया है। जिसमें नूरजमापुर से पूर्व पैक्स अध्यक्ष स्वर्गीय सुरेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस कुमार, परमानंदपुर से आनंदी महतो और मन्सरपुर से रजनीकांत ने जीत हासिल की है। रजनीकांत 48 वोट से आनंदी महतो 311 वोट और प्रिंस कुमार तेरा वोट से विजय प्राप्त किए हैं। तीनों तीनों पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन,तीन उम्मीदवार मैदान में भाग आज़मा रहे थे । मन्सरपुर विजय प्रत्याशी रजनीकांत के पक्ष में 402, पंकज कुमार 354 तथा समरजीत सिंह के पक्ष में 185, मत पड़े । परमानंदपुर पंचायत में आनंदी महतो के पक्ष में 632, राम लगन महतो 321, संतोष कुमार 44, मत प्राप्त किया। नूरजमापुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद पर प्रिंस कुमार 128, शिवम कुमार 115, अमरजीत कुमार को 77 मत प्राप्त हुए। तीनों विजयपथ अध्यक्ष प्रत्याशी को प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बी डी ओ सनी कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया । मतगणना सोमवार की सुबह 8:00 बजे बलिया के अंबेडकर पार्क स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में करी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई थी । लगभग 3 घंटे के अंदर ही तीनों पंचायत के परिणाम घोषित कर दिए गए थे।