ePaper

उड़ानें प्रभावित, स्कूल-कॉलेज बंद, भारी बारिश तमिलनाडु-पुडुचेर में फेंगल चक्रवात दस्तक से पहले दिखा असर

चक्रवाती तूफान फेंगल के आज तमिलनाडु- पुडुचेरी के पास पहुंचने संभावना जताई गई है. फेंगल के समुद्र तट की ओर बढ़ने के कारण उत्तरी तमिलनाडु के ज्यादातर हिस्सों में तूफान की स्थिति देखी गई. साथ ही यहां पर लगातार और तेज बारिश हुई. इस कारण आम लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ. इस चक्रवाती तूफान का ज्यादा असर पुडुचेरी के आस-पास के इलाके जैसे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में देखने को मिल सकता है. सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा गया है. प्रशासन की तरफ से स्कूल और कॉलेज को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. जगह-जगह पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. फेंगल चक्रवात की वजह से यहां की उड़ानें भी प्रभावित हुई है. हालांकि, चेन्नई मेट्रो रेल ने इसकी सूचना दी है कि वहां पर इसकी आवाजाही सही ढंग से पहले की तरफ चल रही है. समुद्र में बढ़ती तेज लहरों से फेंगल तूफान आने की आहट का अंदाजा लगाया जा रहा है. तमिलनाडु के कई इलाकों में अभी भी तेज बारिश हो रही है. सड़कों पर गाड़ियां पानी में गोते लगाकर जाते हुए दिखाई दे रही हैं. समुद्र में लहरों के तेज होने की वजह से मरीना और मामल्लपुरम सहित कुछ दूसरे समुद्र तटों तक पहुंच को रोकने के इंतजाम भी किए गए हैं. यहां पर बेसिक जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है. अभी फिलहाल, बिजली में किसी तरह की कटौती नहीं की जा रही है. फेंगल चक्रवात से निपटने के तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इससे निपटने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने तूफान से ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों की जानकारी ली और खतरे वाले जगहों पर NDRF और राज्य की टीम को भेजने का आदेश दिया. सभी को सुरक्षित जगहों पर जाने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार की तरफ से इससे प्रभावित होने वाले लोगों के लिए 2 हजार कैंप तैयार किए गए हैं. यहां टोल-फ्री नंबर 112 और 1077 जारी किया गया है.

Instagram
WhatsApp