मो बरकतुल्लाह
अरवल:-27नवंबर: छात्राओं को भी देश की सेवा के लिए सेना में जाना चाहिए वैसे तो अभी के समय में छात्राएं हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं और अपने भविष्य को शानदार बना रही है। उक्त बातों +2 उच्च विद्यालय वलिदाद कलेर अरवल में 10 वायु सैनिक सेलेक्शन सेंटर बिहटा पटना बिहटा एयर फोर्स के आए अधिकारियों ने कहा। अधिकारियों ने कही सेना के विंग कमांडर अरविन्द सिंह रावत भर्ती अधिकारी जूनियर वारण्ट ऑफिसर अजय शर्मा, सार्जेंट प्रवीण कुमार व्दिवेदी, कॉरपोरल सुमित कुमार, कार्पेरल संतोष कुमार, कॉरपोरल कुलदीप प्रजापत तथा 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद पी आई ए के झा, ने छात्राओं को सेना में जाने के लिए मोटिवेट किया और कई अहम जानकारियां दी। इस दौरान +2 उच्च विद्यालय वलिदाद के 11वी एवं 12वी के छात्र-छात्राओं को विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत के द्वारा सेना में भर्ती एवं अग्नि वीर में भर्ती होने के लिए सभी जानकारी एवं अग्नि वीर के द्वारा भारतीय हो जाने पर क्या लाभ मिलता है इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से युवक युवतियों को प्रोत्साहित कर जानकारी दी गई। तथा बच्चों से सेना भर्ती से जुड़े प्रश्न पूछा गया और जो छात्र- छात्राओं के द्वारा सही उत्तर दिया गया उन छात्र-छात्राओं को वायु सेवा के लोगों युक्त टी-शर्ट और जैकेट से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह ने कहा कि छात्राओं को वायु सेना में जाकर अपनी शक्ति का एहसास दिलानी चाहिए। देश के होनहार युवतियों को भी सेना में भर्ती होकर के देश सेवा कर परमवीर चक्र प्राप्त करनी चाहिए। आए हुए अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधालय के शिक्षक शिक्षिका कमरुद्दीन समसी, वर्षा रानी, प्रियंका भारती, ममता कुमारी, शशि भूषण कुमार, गुरदास, रामनिवास कुमार, नफीसुद्दीन इत्यादि शिक्षक के उपस्थित थे।