ePaper

सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान को वैशाली समाज कल्याण संस्थान ने दिया समर्थन

बेगूसराय(कौनैन): 27 November 2024
भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के बाद  बेगूसराय जिला प्रशासन ने वैशाली समाज कल्याण संस्थान के सहयोग से  रैलियों व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया।कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूजा प्रीतम ने बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए लोगों को  संकल्प दी.वैशाली समाज कल्याण संस्थान बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैर- सरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन है.
भारत सरकार के नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के उद्घाटन के मौके पर जिला प्रशासन ने बेगूसराय में बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहे गैरसरकारी संगठन वैशाली समाज कल्याण के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया और लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। वैशाली समाज कल्याण संस्थान बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 400 से भी ज्यादा जिलों में काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी सदस्य है।
इस मौके पर राजकीयकृत ओमर बालिका +2 विधालय विशनपुर बेगूसराय में हुए समारोह में जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूजा प्रीतम एवं डिप्टी कलेक्टर राजकुमार  ने स्कूली बच्चों,शिक्षको व अन्य को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। जिले में जगह-जगह हुए कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, बाल विवाह निषेध अधिकारी सीएमपीओ, जिला बाल संरक्षण इकाई के जिला प्रोवेशन पदाधिकारी संदीप कुमार, रणवीर कुमार धर्मेंद्र के अलावा बाल विवाह पीड़िताओं ने भी भागीदारी की और बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली।
Instagram
WhatsApp