बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि नियोजित शिक्षक जहां है वहीं रहेंगे. मुख्समंत्री बुधवार को पटना में नियोजित शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर देने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद भी जो शिक्षक जहां हैं वही रहेंगे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद यह विशिष्ट शिक्षक बनेंगे और यह राज्यकर्मी हो जाएंगे. इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग ने अधिवेशन भवन में विशेष तैयारी की थी. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद थे. कुल 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ठ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 200 टीचरों को ज्वाइनिंग लेटर दिया है और अन्य सभी शिक्षकों को उनके जिले में ही संबंधित अधिकारी ज्वाइनिंग लेटर देंगे. नियोजित शिक्षक पदस्थापन स्थानांतरण को लेकर परेशान थे. जिसको लेकर नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में ही एलान कर दिया है. इसके साथ ही शिक्षकों के संशय को भी उन्होंने खत्म कर दिया है. जिन विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है, उनमें 98,349 प्रारंभिक शिक्षक, 12,524 माध्यमिक शिक्षक और 3,265 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि शेष बचे नियोजित शिक्षकों को भी फिर से अवसर मिलेगा. एक सामान्य परीक्षा देकर वो सभी विशेष शिक्षक बनेंगे. ऐसे 85609 शिक्षक हैं. सीएम ने शिक्षकों से हाथ उठाकर बच्चों को गंभीरता से पढ़ाने का लिया संकल्प और कहा कि खूब पढ़ाइए, मन से पढ़ाइए.
Related Posts
तमंचा कारतूस सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
हाथरस से आरिफ खान) कि रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान के क्रम…
एमपी में मोहन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, पूर्व मंत्रियों के साथ नए चेहरों को भी मिल सकता है मौका
25 दिसंबर की दोपहर मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.मध्य प्रदेश में मोहन यादव मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्रियों के अलावा…
अभिनेता राज प्रेमी के हाथ लगी ऐतिहासिक फ़िल्म , डायरेक्ट एक्शन डे की शूटिंग में व्यस्त .!
हिंदी फिल्म जगत में ऐतिहासिक महत्वों पर आधारित फिल्मों की कड़ी में एक और फ़िल्म जुड़ने जा रही है ।…