ePaper

किसानों की समस्या का स्थाई समाधान मेरी प्रथम प्राथमिकता -मंजीत कुमार सिंह

गोपालगंज, बैकुंठपुर के पूर्व विधायक एवं जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य मंजीत कुमार सिंह ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर सूबे के गन्ना उधोग मंत्री एवं गोपालगंज जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर गन्ना किसानों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पत्र सौंपा। गन्ना उधोग मंत्री को पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि,गन्ना किसानों की आय एवं परिवार की जीविका का प्रमुख उत्पादक एवं फसल है,इसके पैदावार एवं इसके विक्रय से हीं किसानों की घरेलू एवं आर्थिक कार्यों का निपटारा होता है,परंतु गन्ना किसानों के इस महत्वपूर्ण उत्पादक फसल का वाजिब दाम चीनी मिलों द्वारा नहीं मिल पाता है जिस कारण गन्ना किसानों के फसल का लागत मूल्य भी नहीं निकल पाता है,पिछले वर्ष राज्य सरकार द्वारा गन्ना के मूल्यों में जो प्रभेदवार वृद्धि की गई है वो संतोषजनक नहीं है,जब राज्य के चीनी मिल बिजली इथेनॉल का उत्पादन कर रहें हैं चीनी का बाजार मूल्य भी बढ़ा है फिर किसानों के साथ चीनी मिलों द्वारा भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए,गन्ना किसानों को भी मूल्य वृद्धि का लाभ मिलना चाहिए। पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने गन्ना उधोग मंत्री को बताया कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ एवं अत्यधिक वर्षा के कारण गन्ना के खेतों में अत्यधिक जलजमाव हो जाता है जिससे किसानों की गन्ना फसल का बेहद नुकसान होता है, सारण एवं चंपारण के किसानों की आय का प्रमुख स्त्रोत गन्ना फसल है एवं इन प्रमंडलों में हीं सर्वाधिक चीन मिल है,राज्य के सभी गन्ना उत्पादित क्षेत्र में जलजमाव,जलनिकासी से संबंधित खेतों का सर्वेक्षण कराकर डीपीआर तैयार करने के लिए जल संसाधन विभाग को पत्राचार कर इसके स्थायी समस्या का निराकरण कराया जाय। पूर्व विधायक ने गन्ना उधोग मंत्री को अवगत कराते हुए आग्रह किया कि,गन्ना किसानों एवं गन्ना आधारित उधोगों के विकास कू लिए जारी की गई केन केयर्न पोर्टल में मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना से संबंधित सभी योजनाओं को शामिल कर गन्ना किसानों को चयनित सभी योजनाओं पर अनुदान का लाभ मिल सके। गन्ना उधोग मंत्री ने पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह के पत्र पर विभागीय कार्रवाई करने एवं गन्ना किसानों के हित में निर्णय एवं लाभ देने का भरोसा दिलाया।
Instagram
WhatsApp