कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे के लिए रायबरेली पहुंचे हैं. राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, उसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से आगे का रास्ता तय किया. इसी बीच राहुल गांधी हर बार की तरह चुरवा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए रुके. राहुल गांधी ने विधि विधान से पूजन अर्चना की. बछरावां में मौजूद चुरवा में बने हनुमान मंदिर में राहुल गांधी जब भी सड़क मार्ग से रायबरेली जाते हैं तो वो मंदिर में रुकते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. लोकसभा चुनाव के बाद सांसद का यह रायबरेली का तीसरा और उत्तर प्रदेश का पांचवां दौरा है. राहुल गांधी रायबरेली पहुंचने के बाद डिग्री कालेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन करने पहुंचे. इसी के बाद राहुल गांधी बचत भवन में दिशा की बैठक में शामिल हुए. इन सभी कार्यक्रम के दौरान अमेठी सांसद के एल शर्मा भी राहुल गांधी के साथ शामिल रहेंगे. विधायक, एमएलसी समेत प्रशासनिक अधिकारी भी दिशा की बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. कई अहम कार्यक्रमों के लिए रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल होने के साथ-साथ अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वो पीएमजेएसवाई योजना के अंतर्गत बनी सड़क का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा, राहुल गांधी रायबरेली से सांसद हैं. दिशा बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सांसद करते हैं. इतने व्यस्त शेड्यूल होने के बावजूद राहुल गांधी एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए रायबरेली जा रहे हैं. वो कुछ सड़कों का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा, राहुल गांधी की यह एक दिवसीय यात्रा है वो इसके बाद शाम को हैदराबाद जाएंगे.
Related Posts
साल के अंतिम दिनों में आने वाला है सुपर स्टार राकेश मिश्रा का धमाकेदार गाना “लड्डू बटले रही”
2023 के सुपर हिट गानों की श्रृंखला में सुपर स्टार राकेश मिश्रा का धमाकेदार गाना “लड्डू बटले रही” रिलीज होने…
पेरिस ओलंपिक्स की दौड़ में सिफ्ट आगे
नई दिल्ली, अप्रैल 26, 2024: सिफ्ट कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3पी) में अपने चार अन्य…
सर्वसम्मति से सभासद दल के नेता चुने गए अतुल चौधरी, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर क़ी मौजूदगी में हुआ भव्य स्वागत
हाथरस। :27 जुलाई (आरिफ खान ) नगर पालिका बोर्ड की बैठक के बाद से पालिकाध्यक्ष के साथ साथ सभासदों…