ePaper

किन्नर की हत्या और लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

बदायूं 4 नवम्बर इन्तजार हुसैन। शिष्य किन्नर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी गुरु की हत्या साजिश 30 अक्टूबर की रात किन्नर सुनीता की हत्या और लूट की वारदात को दिया था अंजाम। 83 हजार नकदी समेत लगभग 20 लाख का सोना लूट ले गए थे । हत्यारे रीना किन्नर के दो साथियों ने हत्या के बाद लूट लिया था। लाखों का सामान पुलिस ने खुलासा कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बिनावर थाना क्षेत्र के बिनावर कस्बे का था मामला।
Instagram
WhatsApp