रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दिवाली के अवसर पर फिल्म ने दर्शकों के बीच जोरदार एंट्री की है. सिंघम अगेन रामायण की झलकियों को एक जबरदस्त एक्शन के साथ पेश करती हैं. सिंघम अगने सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि ये फिल्म हार-जीत, अच्छाई-बुराई को दिखाती हैं. फिल्म में डीसीपी बाजीराव सिंघम के रोल में अजय देवगन नजर आ रहे हैं जो अपनी पत्नी अवनी (करीना कपूर खान) को बचाने के मिशन पर निकलते हैं. अवनी को आतंकवादी जुबैर हफीज किडनैप कर लेता है, जिसे “डेंजर लंका” के नाम से जाना जाता है. फिल्म में ये किरदार एक्टर अर्जुन कपूर निभाते नजर आ रहे हैं. सिंघम में अर्जुन की परफॉर्मेंस को उनकी अब तक की सबसे अच्छी मानी जा रही है. सिंघम अगेन में सिंघम को राम, अवनी को सीता और जुबैर को रावण के रूप में दिखाया गया है. फिल्म की कहानी साहस, त्याग और धर्म के मुद्दों पर नया नजरिया पेश करती है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में एक ऐसा मोड़ आता है, जहां तनाव बढ़ जाता है. फिल्म की कहानी तब मोड़ लेती है, जहां से अवनी (करीना) का किडनैप किया जाता है. अवनी को बचाने के लिए सिंघम की पूरी टीम एक साथ जुड़ जाती है. दया (दयानंद शेट्टी) उसे बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो जाता है, जिससे धमाकेदार फाइट सीन की शुरुआत होती है. घने जंगल में, टाइगर श्रॉफ डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) और उसकी पूरी टीम से लड़ते हैं और एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है. कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो अजय देवगन ने अपने पुलिस ऑफिसर के किरदार को बखूबी निभाया है. एक्टर पुलिस के रोल में जब भी नजर आते हैं तो फैंस के बीच छा जाते हैं. करीना ने भी अपने किरदार में ना केवल एक ऐसी महिला का रोल प्ले किया है जिसका अपहरण हो जाता है, बल्कि उनका कॉन्फिडेंस उनके रोल को बेहद खास बना देता है. रणवीर सिंह का एसीपी संग्राम ‘सिम्बा’ भालेराव के रूप में वापस लौटना फिल्म की एक बड़ी खासियत है. उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग, मजेदार वन-लाइनर्स और पंचेज ने लोगों को खूब हंसाया है. दीपिका पादुकोण एसपी शक्ति शेट्टी के किरदार में शानदार लग रही हैं. वहीं, टाइगर श्रॉफ, जो एसीपी सत्या बाली के किरदार में हैं, उनके एक्रोबेटिक स्किल्स से एक्शन सीन देखने को लोगों को मजा ही आ गया. वहीं, विलेन के रोल में अर्जुन भी कमाल करते दिखें. ‘सिंघम अगेन’ की कहानी जितनी कमाल की है, फिल्म का डायरेक्शन उतना ही शानदार है. रोहित शेट्टी की फिल्म एक्शन के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इसमें एक्शन के साथ-साथ इमोशंस को भी बखूबी मिलाया गया है. फिल्म की एडिटिंग शानदार है, और बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी में रोमांच भर देता है. एक्शन सीन को इस तरह से बनाया गया है कि दर्शकों को एक अलग ही एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा. सिंघम अगेन एक शानदार फिल्म है, जो दर्शकों को एक अलग दुनिया में लेकर जाती है. इसमें एक्शन, बेहतरीन परफॉर्मेंस और डायरेक्शन का अनोखा मेल है। इतना ही नहीं फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं. वहीं, दबंग चुलबुल पांडे भी स्पेशल कैमियों में दिखें, जिसमें दर्शकों को उत्साहित कर दिया.
Related Posts
आम जनता हेल्पलाइन के द्वारा 50 से अधिक उलेमा ए कराम का सम्मान समारोह
रांची: आज दिनांक 9 जून 2024 को आम जनता हेल्पलाइन रांची द्वारा अंजुमन इस्लामिया हॉल मेन रोड, रांची में एक…
बिल गेट्स को प्रदान किया गया सम्मानजनक कीस मानवतावादी पुरस्कार 2023
माइक्रोसॉफ्ट के सह–संस्थापक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह–अध्यक्ष बिल गेट्स को उनके उल्लेखनीय एवं परोपकारी कार्यों के लिए उन्हें कीस मानवतावादी पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। अग्रणी वैश्विक परोपकारी श्री बिल गेट्स को उनके परोपकारी कार्यों का यह एक महत्त्वपूर्ण मान्यता है 28 फरवरी को वैश्विक स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ाने और असमानता को कम करने के उद्देश्य से नवीन प्रौद्योगिकी समाधानों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने में श्री गेट्स के अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कीट–कीस और कीम्स के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत ने अपने संबोधन में कहा, बिल गेट्स को कीस मानवतावादी पुरस्कार: 2023 से सम्मानित करना न केवल उनके असाधारण योगदान का सम्मान करता है अपितु इस मान्यता की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाता है। उनकी स्वीकृति विश्व स्तर पर मानवीय कार्यों के लिए एक नया मानदंड स्थापित करता है। यह हमारे लिए अत्यंत सम्मान की बात है कि बिल गेट्स हमारे पुरस्कार विजेताओं की सम्मानित सूची में शामिल हो रहे हैं।” अपने आभार प्रदर्शन भाषण में, श्री गेट्स ने मान्यता के लिए आभार व्यक्त किया और डॉ. सामंत और कीस के परिवर्तनकारी कार्यों पर विचार किया। “इस अद्भुत पुरस्कार के लिए और यहां मेरा स्वागत करने के लिए आपका बहुत–बहुत धन्यवाद। हालाँकि आपने जो कुछ भी हासिल किया है उसके लिए मुझे आपको बधाई देनी चाहिए,” श्री गेट्स ने कहा। उन्होंने जनजातीय समुदायों को गुणवत्तापूर्ण फ्री शिक्षा प्रदान करने के लिए डॉ. सामंत के दृष्टिकोण और समर्पण की सराहना की और नागरिक भागीदारी और शिक्षा के लिए समुदाय–प्रथम दृष्टिकोण के महत्त्व पर प्रकाश डाला।डॉ. अच्युत सामंत द्वारा 2008 में शुरू किया गया कीस मानवतावादी पुरस्कार कीट और कीस का सर्वोच्च सम्मान है जो दुनिया भर में मानवीय कार्यों की भावना को मूर्त रूप देने वाले व्यक्तियोंऔर संगठनों को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है। पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र और एक सोने की परत वाली ट्रॉफी शामिल है जो कीस में एक सार्वजनिक समारोह में दिए गए एक महान सामाजिक संदेश को दर्शाती है। प्रोफेसर अमरेश्वर गल्ला, प्रो–चांसलर, केआईएसएस डीम्ड यूनिवर्सिटी और यूनेस्को के अध्यक्ष समावेशी संग्रहालय और सतत विरासत विकास ने केआईएसएस की ओर से श्री गेट्स के प्रति आभार व्यक्त किया बिल गेट्स को कीस मानवतावादी पुरस्कार 2023 प्रदान करना विश्व स्तर पर जीवन को बेहतर बनाने के उनके असाधारण प्रयासों का जश्न है जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए अधिक न्यायसंगत दुनिया के लिए लड़ाई जारी रखने के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करता है। पुरस्कार समारोह में पूर्व छात्रों के साथ–साथ कीट और कीस के कर्मचारियों और छात्रगण आदि उपस्थित थे । इस आयोजन का एक उल्लेखनीय क्षण लैंगिक समानता पर एक सार्थक बातचीत में श्री गेट्स की भागीदारी थी, जो कीस के पूर्व छात्रा के एक प्रश्न से प्रेरित था। Share on FacebookTweetFollow usSave
ज़ारा खान ने अल्तमश फरीदी के साथ मॉम फाउंडेशन के जरिए स्लम बच्चों को स्टेशनरी का वितरण किया !
मुंबई :20 SEPT.2024 एक तरफ़ जहाँ इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में किसी के पास अपने रिश्ते नाते संभालने की फुर्सत…