आज दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. पीएम दिवाली के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दिवाली की शुभकामनाएं देने पहुंचे. राष्ट्रपति सचिवालय ने पीएम और राष्ट्रपति मुर्मू की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की. पीएम मोदी ने साथ ही उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उप राष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रही और उन्होंने भी पीएम मोदी से मुलाकात की. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की. तस्वीरें शेयर करते हुए सचिवालय ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने हर साल की तरह इस बार भी जवानों के साथ सीमा पर दिवाली मनाने पहुंचे. पीएम ने गुजरात के कच्छ में इस बार सैनिकों के संग दिवाली मनाई. अपने घरों से दूर जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए और उन्हें सरहद पर भी घर जैसा महसूस कराने के लिए पीएम मोदी ने अपने हाथों से बीएसएफ जवानों का दिवाली के शुभ अवसर पर मुंह मिठा कराया. साथ ही पीएम ने सर क्रीक इलाके का निरीक्षण भी किया. पीएम मोदी ने जवानों के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की. उन्होंने जवानों की सराहना करते हुए लिखा, कच्छ के क्रीक क्षेत्र में लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के हमारे बहादुर कर्मियों के साथ दिवाली मनाकर खुशी हुई. यह क्षेत्र चुनौतीपूर्ण भी है और रिमोट भी है. पीएम ने वहां के वातावरण का जिक्र करते हुए कहा, यहां दिन भी काफी गर्म होते हैं और ठंड भी ज्यादा पड़ती है. क्रीक क्षेत्र में अन्य पर्यावरणीय चुनौतियां भी हैं. पीएम मोदी ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश के लेपचा में जवानों संग दिवाली मनाई थी. साल 2022 में पीएम दिवाली के मौके पर कारगिल पहुंचे थे. जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. में राजस्थान के जैसलमेर में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
Related Posts
संत रविदास की 647 वां जयंती समारोह मानने को लेकर जद(यू0) की तैयारी बैठक
पटना, 19 फरवरी 2024 जनता दल (यू0) की ओर से आगामी 24 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास की 647वाँ…
सलमान खान और खेसारी लाल यादव के साथ अभिनय कर चुके फिल्म अभिनेता बृजेश त्रिपाठी का मुम्बई में निधन दिल का दौरा पड़ने से .!
बॉलीवुड और भोजपुरी सहित कई भाषाओं में सैकड़ों फिल्में कर चुके मशहूर अभिनेता बृजेश त्रिपाठी का मुम्बई के कांदिवली में…
मुख्यालय, हाजीपुर के वैशाली प्रेक्षा गृह में तकनीकी सम्मलेन सह प्रर्दशनी का आयोजन
हाजीपुर: 09.02.2024 आज दिनांक 09.02.2024 को महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खण्डेलवाल की अध्यक्षता में पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय के वैशाली…