ePaper

स्कूल छात्र-छात्राओं के बीच कराई गई रंगोली प्रतियोगिता

बलिया प्रखंड क्षेत्र के नूरजमापुर स्थित शांति निकेतन इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली एवं छठ की छुट्टी के मौके पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर दशम तक वर्ग तक के बच्चों ने भाग लिया।सारे बच्चे तीन समूह में विभाजित थे   जिसमें ग्रुप ए में क्लास 10 ,ग्रुप बी में क्लास 5 ,और ग्रुप सी में क्लास 1 को विजेता घोषित किया गया विद्यालय के निदेशक ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता एवं अन्य भी सांस्कृतिक कार्यक्रम जो विद्यालय में आयोजित होते हैं उनसे बच्चों में बच्चों की प्रतिभा मुखर होती है और उन्हें कोई भी कार्य आगे बढ़कर करने का हौसला मिलता है । रंगोली हमारी सांस्कृतिक धरोहर है ,जिसे हमारे  विद्यालय के बच्चों ने बेहतर तरीके से निभाया है, उम्मीद करते हैं यह बच्चे भारतीय संस्कृति की पहचान को और भी मजबूती से भविष्य में विश्व के सामने रख पाएंगेlविद्यालय के निदेशक श्री कृष्ण कुमार गौतम ने बताया कि शांति निकेतन विद्यालय के बच्चे हमेशा ही हर क्षेत्र में   अच्छी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा हो, रंगोली कंपटीशन हो ,खेलकूद हो  हर क्षेत्र में विद्यालय के बच्चों ने एक मुकाम हासिल किया है और यही वजह है कि शांति निकेतन विद्यालय बलिया अनुमंडल का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां पर इतनी सारी सुविधाएं मौजूद हैं और विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में  सफलता हासिल करते हैं। इस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे जिसमें  अरविंद, अमरजीत, अभय आनंद ,सतीश रेखा ,प्रीति ,अनु ,डॉली,भानु, आरती,रागिणी ,अस्मिता, कृति ,सीमा ,अब्दुल कादिर ,आदिल इत्यादि मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp