गोरखपुर, 29 अक्टूबर, 2024: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन 29 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी कि- ’’मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।’’ इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीलमणि, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, खिलाड़ी, भारत स्काउट गाइड्स तथा नागरिक सुरक्षा के सदस्यों ने शपथ ली। इसके उपरान्त सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में सतर्कता सप्ताह के अन्तर्गत ’’वाक फार इन्टेग्रिटी’’ (वाकाथन) को मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ’’वाकाथन’’ सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम से प्रारम्भ होकर महाप्रबन्धक कार्यालय तथा देवरिया रोड होते हुए सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यांत्रिक श्री ए.पी. पाण्डेय ने किया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत 29 अक्टूबर, 2024 को बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में रेल कर्मचारियो के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यालय के कर्मचारियो एवं उनके परिवारजनों के लिए सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर आॅन लाइन ड्राईंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।