ePaper

रेेलवे सुरक्षा बल द्वारा शहीद दिवस परेड का आयोजन

 

गोरखपुर, 21 अक्टूबर, 2024: रेलवे सुरक्षा बल प्रषिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में स्थित शहीद स्मारक पर रेेलवे सुरक्षा बल द्वारा शहीद दिवस (पुलिस स्मृति दिवस) परेड का आयोजन प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल श्री तारिक अहमद के मुख्य आतिथ्य में किया गया। पुलिस स्मृति दिवस उन वीर शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने कर्तव्य की बलि वेदी पर अपने प्राणों की आहृति दी है। इसकी शुरूआत 21 अक्टूबर, 1959 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों की उत्तरी लद्देख क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा छल पूर्वक घाट लगाकर हमला कर देने से हुई थी। उन जवानों लने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये साधारण शस्त्रों से चीनी सैनिकों को मुकाबल कर अपने प्राणों की आहूति दी। इन्हीं वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए पुलिस स्मृति दिवस मनाने की परम्परा प्रचलित है।परेड समारोह में बल के शहीद अधिकारियों एवं जवानों के बलिदान को याद करते हुए शहीद स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री तारिक अहमद ने रेलवे सुरक्षा बल 01 सितम्बर, 2023 से 31 अगस्त, 2024 के बीच सम्पूर्ण भारत वर्ष में रेलवे सुरक्षा बल/रेलवे सुरक्षा विषेष बल के अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हुए 14 बल सदस्यों के नाम एवं उनके बलिदान का विवरण रेखांकित करते हुए उनके कर्तव्य परायणता की सराहनी की। संबोधन के पश्चात स्मृति दिवस परेड द्वारा शहीदों को सलामी शस्त्र (षोक शस्त्र) पर यूनिट ध्वज को झुकाया गया एवं परेड में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानों द्वारा शहीदों को याद करते हुए 02 मिनट मौन रखा गया एवं बिगुलर द्वारा लास्ट पोस्ट की धुन बजाये जाने उपरान्त पुनः सलामी शस्त्र पर यूनिट ध्वज का आरोहण किया गया।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री तारिक अहमद, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल श्री अजीत कुमार बर्णवाल, उप प्रधानाचार्य, रेलवे सुरक्षा बल प्रषिक्षण केन्द्र, गोरखपुर श्री उग्रसेन सिंह, मुख्यालय के अन्य अधिकारीगण तथा प्रत्येक रैंक के प्रतिनिधि बल सदस्यों द्वारा शहीद जवानों को पुष्प चक्र समर्पित किया गया।

Instagram
WhatsApp