ePaper

आपकी विकास पार्टी ने अपने चुनाव चिन्ह की लांचिंग की

पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने का संकल्प लिया

रांची : आपकी विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने प्रेस क्लब मे प्रेस को बोलते हुए कहा की झारखंड में अगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए आपकी विकास पार्टी के चुनाव चिन्ह (निब पिन ) लॉन्च किया. गुलाम मुस्तफा ने कहा पार्टी की तैयारी झारखंड के सभी विधानसभा चुनाव लड़ने की है. इस मौके पर उन्होंने झारखंड विधानसभा के 6 सीटों से चुनाव प्रत्याशी की घोषणा की. नाला से जयुंतु बनर्जी, डुमरी राकीब आलम,कोडरमा से कहकशा कमाल, राजधनवार मोहम्मद सगीर,बड़कागांव ख़िताब अनवर और गांडेय से नौशाद आलम को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी द्वारा दूसरी सूची की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि आपके विकास पार्टी अगर सत्ता में आती है तो झारखंड वासियों के हक और अधिकार को पूरा करेगी. इस मौके पर रकीब आलम,कहकशा कमाल,मोहम्मद सगीर,खीताब अनवर और नौशाद आलम समेत कई लोग मौजूद थे.

Instagram
WhatsApp