ePaper

वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के विभिन्न कार्यालयों, प्रतीक्षालयों, रेलवे आवासों एवं स्टेशन परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया

गोरखपुर, 08 अक्टूबर, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर 01 से 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, स्वच्छता पखवाड़ा के आठवें दिन 08 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे पर ’स्वच्छ परिसर (कार्यस्थल एवं आवासीय परिसर)’ थीम के अन्तर्गत लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के विभिन्न कार्यालयों, प्रतीक्षालयों, रेलवे आवासों एवं स्टेशन परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत लखनऊ मंडल में स्वच्छ परिसर थीम के तहत लखनऊ में कोचिंग डिपो, रेलवे विद्यालयों, मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, रेलवे अस्पतालों, गोंडा गुड्स डिपो, गोंडा, बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्थित रेलवे काॅलोनियों, प्रतीक्षालयों, रिटायरिंग रूमों, बस्ती एवं मनकापुर सहित विभिन्न स्टेशनों के स्टेशन परिसरों तथा गोरखपुर न्यू कोचिंग डिपो, लाॅबी सहित आवासीय परिसरों की गहन साफ-सफाई की गई तथा पौधारोपण किया गया।इसी क्रम में, वाराणसी मंडल में स्वच्छ परिसर थीम के तहत आजमगढ़, छपरा, भटनी, देवरिया सदर, बलिया, गाजीपुर सिटी, सीवान, बनारस, मऊ, प्रयागराज रामबाग, सलेमपुर, राजातालाब आदि स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के दौरान कार्यालयों, प्रतीक्षालयों, रेलवे आवासों एवं स्टेशन परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा पौधारोपण किया गया। काॅलोनी वासियों एवं कर्मचारियों को सूखे एवं गीले कचरे के निस्तारण के लिये जागरूक किया गया तथा श्रमदान एवं स्वच्छता रैली निकाल कर यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया।स्वच्छ परिसर थीम के अन्तर्गत इज्जतनगर मंडल में लालकुआँ, काठगोदाम, फर्रुखाबाद, बरेली सिटी, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट आदि स्टेशनों पर कार्यालयों, प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों, रेलवे आवासों, रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों, रेलवे अस्पतालों एवं स्टेशन परिसरों में गहन साफ-सफाई की गई। इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, इज्जतनगर में पौधारोपण किया गया तथा विभिन्न स्टेशनों पर श्रमदान किया गया। मथुरा कैंट एवं लालकुआँ स्टेशनों पर जागरूकता हेतु स्वच्छता रैली निकाली गई।‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के अन्र्तगत 09 अक्टूबर, 2024 को ’स्वच्छ आहार’ थीम के तहत मुख्यालय एवं मंडलों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
Instagram
WhatsApp