कुश्ती के मैट से राजनीति के मैदान पर उतरीं विनेश फोगाट अब विधायक बन गई हैं. विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के जरिये राजनीति में धमाकेदार एंट्री की है. कुश्ती से संन्यास लेकर कांग्रेस ज्वाइन करने वालीं विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के कैप्टन योगेश कुमार बैरागी को 6 हजार से अधिक वोट से हराया, जिसकी ऑफीशियल घोषणा होनी बाकी है. महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बाद 100 ग्राम अतिरिक्त वजन के चलते डिसक्वालिफाई हो गई थीं. उन्होंने हरियाणा चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं की, जिससे विरोधी को फायदा मिले. वैसे, विनेश फोगाट का नाम जब भी आता है तो उनके ओलंपिक में परफॉर्मेंस, भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ लाइफ स्टाइल की बात होती है. खासकर जब से उन्होंने राजनीति में एंट्री की तब से लोग उनकी संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं. विनेश फोगाट चुनाव से पहले एफिडेविड में बताया था कि उनकी कमाई पांच साल में घटती गई है. पिछले वित्तीय वर्ष में विनेश फोगाट की कमाई 13.85 लाख रुपए थी. यह उनके 2019-20 की कमाई (24.06 लाख) से तकरीबन आधी है. साल 2020-21 में विनेश की कमाई 17.41 लाख थी, जो 2021-22 में 18.42 लाख रही. 2022-23 में यह कमाई 20.51 रही, जो 2023-24 में 13.85 लाख पहुंच गई. 30 वर्षीय विनेश फोगाट ने अपने एफिडेविड में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 3.67 करोड़ रुपए की है. इसमें 1.67 करोड़ की चल संपत्ति और 2 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. चुनाव से पहले उनके पास 1.95 लाख रुपए कैश था, जबकि उनके बैंक में 40 लाख रुपए जमा थे. विनेश के पास खरखोदा गांव में घर है, जिसकी कीमत 2 करोड़ के करीब है.
Related Posts
डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की बैठक
बदायूँ 05 नवम्बर विनोद शर्मा। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना…
आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज, खलील गुरबाज अफगानिस्तानी टीम में शामिल
काबुल, 27 फ़रवरी आयरलैंड के खिलाफ 28 फरवरी से अबू धाबी में शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान…
रांची नगर निगम द्वारा “सफ़ाई मित्र सम्मान समारोह” का आयोजन
स्वच्छता को अपने जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाए, स्रोत पृथक्करण को बढ़ावा दे, गीला-सूखा कचड़ा अलग-अलग रखे : रविंद्र कुमार,…