ePaper

पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्यालय एवं मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया

गोरखपुर, 07 अक्टूबर, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर 01 से 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, स्वच्छता पखवाड़ा के सातवें दिन 07 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ रेलपथ‘ थीम के अन्तर्गत लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के विभिन्न स्टेशनों के रेलपथ पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत लखनऊ मंडल में स्वच्छ रेलपथ थीम के तहत ऐशबाग-लखनऊ सिटी, मानक नगर-ऐशबाग, गोरखपुर-डोमिनगढ़, बस्ती-टिनिच, नानपारा-रिसिया, मैलानी-पलियाकलाँ, सीतापुर-झरेखापुर, बुढ़वल-घाघरा घाट इत्यादि के मध्य रेलपथ तथा ड्रेनेज की गहन साफ-सफाई की गई।स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत वाराणसी मंडल में स्वच्छ रेलपथ थीम के तहत आजमगढ़, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गाजीपुर सिटी, बनारस, बलिया, सलेमपुर आदि स्टेशनों पर रेलपथ के दोनों छोर की व्यापक साफ-सफाई की गई तथा स्वच्छता रैली निकाल कर यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया।  स्वच्छ रेलपथ थीम के अन्तर्गत इज्जतनगर मंडल में रूद्रपुर सिटी, कन्नौज, फतेहगढ़, काठगोदाम, फर्रुखाबाद, लालकुआँ आदि स्टेशनों पर ट्रैक एवं ड्रेनेज की गहन साफ-सफाई की गई तथा सामूहिक श्रमदान किया गया।‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के अन्र्तगत 08 अक्टूबर, 2024 को ’स्वच्छ परिसर (कार्यस्थल एवं आवासीय परिसर)’ थीम के तहत मुख्यालय एवं मंडलों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
Instagram
WhatsApp