मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ के हालात का जायजा लेने दरभंगा पहुंच चुके हैं. सीएम नीतीश लहेरियासराय स्थित इंडोर स्टेडियम दरभंगा में फूड पैकिंग केन्द्र का निरीक्षण कर रहे हैं. फूड पैकिंग केन्द्र के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और और कई विभाग के अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरीक्षण के बाद हवाई मार्ग से बिरौल अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित इलाके का सर्वेक्षण करेंगे .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए दरभंगा के बिरौल पहुंचेंगे. उनका यह दौरा विशेष रूप से उन क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा करने के लिए है, जो कोसी नदी और कमला बलान नदी के टूटे तटबंधों के कारण प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री इस दौरान राहत वितरण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फूड पैकेटिंग केन्द्र और सामुदायिक किचेन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक सहायता मिल सके. इसके अलावा, वे टूटे तटबंध के मरम्मत कार्य की प्रगति पर भी ध्यान देंगे ताकि विस्थापित लोगों को जल्द ही अपने घर लौटने का अवसर मिल सके. सर्वेक्षण के बाद बिरौल अनुमंडल के फोरा गाछी स्थित हेलीपैड से पुनौच गांव के लिए सीएम नीतीश प्रस्थान करेंगे . पुनौच गांव में समुदाय किचन का अवलोकन व निरीक्षण करेंगे, यहां निरीक्षण के बाद 12 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के लिए रवाना होंगे.
Related Posts
थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अभियुक्तगण/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक…
पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर 2607 बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान
पटना, 10 दिसंबर 2024। राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर…
नए सदस्यों को सदन में विचार रखने के लिए दी जाएगी प्राथमिकताः नरेन्द्र सिंह तोमर
शून्यकाल में तात्कालिक घटना के विषयों को भी उठा सकेंगे सदस्यः विधानसभा अध्यक्ष 16 वीं विधानसभा के सदस्यों का दो…