ePaper

भारतीय रेल के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है

गोरखपुर, 03 अक्टूबर, 2024: भारतीय रेल के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी छटा बिखेर कर देश एवं भारतीय रेल को गौरवान्वित कर रहे हैं। इसी क्रम में, 01 से 05 अक्टूबर, 2024 तक पोलैंड में आयोजित 9वीं यू.एस.आई.सी. बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2024 के ग्रुप-ए के लीग मैचों में भारतीय रेल ने ग्रेट ब्रिटेन को 8-0, स्वीटजरलैंड को 8-0 से तथा चेक गणराज्य को 8-0 से एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय रेल एवं बुल्गरिया के मध्य खेला जायेगा। इस चैम्पियनशिप के पुरूष वर्ग में पुरूष एकल एवं युगल एवं महिला वर्ग में एकल, युगल तथा मिश्रित युगल का मैच खेले जा रहे है।
इस चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के महासचिव एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह भारतीय रेल टीम के प्रबंधन प्रमुख है, जिनकी देखरेख में स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित भारतीय रेल के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
इस विश्व स्तरीय रेलवे बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारतीय रेल की बैडमिंटन टीम में मध्य रेलवे के चिराग सेन एवं वैदेही चैधरी, दक्षिण पूर्व रेलवे के सिद्धार्थ प्रताप सिंह एवं मिथुन मंजुनाथ, पश्चिम मध्य रेलवे की श्रीयांशी परदेसी तथा उत्तर रेलवे के अभिनव ठाकुर टीम में सम्मिलित है और टीम के कोच पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सुरंजन भोबोरा एवं रेलवे स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड से श्री राम प्रजापति समन्वयक अपना श्रेष्ट प्रदर्शन कर रहे हंै।
Instagram
WhatsApp