ओरमांझी : ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल नेवरी के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षाओं ने गांधी जयंती के पावन अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.प्रभात फेरी स्कूल प्रांगण से निकलकर नेवरी गांव के टोला मोहल्ला होते हुए पुनः स्कुल लौट गई, इस दौरान स्कूली बच्चों ने चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को गंदगी नहीं फैलाने, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने, एवं कूड़ेदान का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया,स्कूली बच्चे राहगीरों से स्वच्छता के प्रति सुझाव भी ले रहे थे, इसके अलावा कई तरह के सवाल भी बच्चे लोगों से पूछ रहे थे,स्कूली बच्चे हाथों में बैनर पोस्टर लिये हुए स्वच्छता के प्रति नारे लगाते हुए धीरे-धीरे बढ़ रहे थे,जिसे देख ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के कार्यों क़ो खूब सराहना किया,इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक जीशान अख्तर ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया जा रहा है, ताकि लोगों को स्वच्छता की प्रति जागरूक किया जा सके, लोगों के जागरूक होने से ही स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है,इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के वाइस प्रिंसिपल संगीता तिरु, शिक्षक शाहिल साईं, रुखसाना परवीन, हेमंत कुमार, परवेज होवारी,रेखा मेम सहित अन्य शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद थे।
Related Posts
दिल्ली में AAP 27 अप्रैल से करेगी चुनाव प्रचार की शुरुआत, सुनीता केजरीवाल संभालेंगी कमान
दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसी दिन राजधानी की सभी 7…
गांधी जयंती के अवसर पर गरीबों-जरूरतमंदों के बीच साड़ी व स्वेटर वितरित
रांची : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बुधवार दो अक्टूबर को…
जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती वेटनरी ग्राउण्ड में 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी – उमेश सिंह कुशवाहा
जननायक कर्पूरी चर्चा पूरे बिहार के विधानसभा क्षेत्र में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है- मदन सहनी समाजवादी और पिछड़ा आंदोलन…