आलिया भट्ट की एक्शन थ्रिलर फिल्म जिगरा, जिसमें वेदांग रैना भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. उसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, जिसे वसन बाला ने डायरेक्ट किया है. जबकि मूवी की कहानी एक बहन की है जो छोटे भाई को बचाने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार है. इस फिल्म का तीन मिनट और एक सेकंड का ट्रेलर कहानी की छोटी सी झलक दिखा रहा है, जो कि फैंस को काफी पसंद आ रही है. ट्रेलर की शुरूआत आलिया भट्ट से होती है, जिसे एक फोन आता है. वहीं वह अपने भाई (वेदांग रैना) को बचान के लिए बारे में बात करती है, जिसे विदेश में अरेस्ट कर लिया गया है. वहीं अपने भाई को दूसरे देश से छुड़ाकर लाने का जिम्मा वह अपने हाथों में लेती हुई नजर आती है. कुछ सीन्स में एक्शन भी देखने को मिल रहा है. ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ओके… यह रेगुलर बॉलीवुड मसाला से अळग लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा पहले किल और अब ये… केजो कुछ सीरियस ला रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, यह पहली फिल्म है जहां दिखाया गया है कि बहन भाई के लिए कुछ कर सकती है. अच्छा है. उम्मीद है कि बॉलीवुड ऐसी फिल्में और लेकर आए.ना कि लव स्टोरीज पर टिका रहे. बता दें कि जिगरा को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और आलिया ने को प्रोड्यूस किया है. जबकि आलिया भट्ट, वेदांग रैना के अलावा मनोज पाहवा भी अहम किरदार में है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट वाईआरएफ की एक्शन फिल्म अल्फा में भी नजर आने वाली हैं.
Related Posts
‘रामायण’ के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों पर भड़की साई पल्लवी
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साईं पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में सीता के किरदार में नजर आएंगी। इस…
‘आईसी-814’ सीरीज विवाद पर नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख तलब; सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने मांगा स्पष्टीकरण
सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ के कंटेंट हेड को तलब किया है। उन्हें ‘आईसी-814-द कंधार हाईजैक’ सीरीज को लेकर जारी…
हिंदी सिनेमा ने वर्ष 2023 में नेगेटिव नैरेटिव को किया खत्म: आयुष्मान खुराना
हिंदी फिल्म उद्योग का वर्ष 2023 एक ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण साल दर्ज किया है। युवा बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना…