ePaper

इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, काॅलोनियों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गोरखपुर, 23 सितम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान के अन्तर्गत 23 सितम्बर, 2024 को मुख्यालय एवं मंडलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मुख्यालय, गोरखपुर में न्यू वाशिंग पिट में गहन साफ-सफाई की गई। मंडल रेल प्रबन्धक/लखनऊ श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में लखनऊ मंडल के गोमती नगर स्टेशन पर ‘स्वच्छता ही सेवा‘ शब्दों को मानव श्रृंखला द्वारा निर्मित किया गया। इसी क्रम में, गोरखपुर, लखनऊ जं., गोंडा, ऐशबाग, खलीलाबाद एवं बस्ती जैसे प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया तथा विभिन्न स्टेशनों पर साफ-सफाई की गई।
इस अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ‘सेल आॅफ रिसाइकिल प्रोडक्ट‘ के तहत सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाकर जनमानस को जागरूक किया गया। साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, सामूहिक श्रमदान, सेल्फी प्वाइंट, मानव श्रृंखला, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता संवाद आदि का आयोजन किया गया।
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के मार्गदर्शन में इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, काॅलोनियों में स्वच्छता शपथ, सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर, पी.पी.ई. किट वितरण एवं गहन सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Instagram
WhatsApp