मेषा महिला बकरीपालक प्रोड्यूसर कंपनी की पहली वार्षिक आम सभा में दिखा महिलाओं में उत्साह
मुजफ्फरपुर, बिहार, 19 सितंबर, 2024 – मेषा महिला बकरीपालक प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीसी) ने गुरुवार को आयोजित अपनी पहली वार्षिक आम सभा (एजीएम) के सफल समापन की घोषणा की। बैठक में 700 से अधिक महिला शेयर धारकों सहित माननीय जिला अधिकारी महोदय श्री सुब्रत कुमार सेन, माननीय उपविकास आयुक्त महोदय श्री श्रेष्ठ अनुपम, जीविका राज्य परियोजना प्रबंधक डॉ. राकेश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा गांगुली , पशुधन बाजार विशेषज्ञ वर्षा मेहता, एवं आगा खान फाउंडेशन के स्टाफ उपस्थित रहे।
“आप सभी महिला बकरीपालकों से मिलकर काफी ख़ुशी हो रही है। बड़ी बड़ी कंपनियों की जैसी एजीएम होती थी वैसे ही आज ग्रामीण स्तर की कंपनी ने वार्षिक आम सभी रखी जो कि सराहनीय है । सिर्फ 9 माहिनो में मेषा महिला बकरीपालक प्रोड्यूसर कंपनी ने लगभग 70 लाख का लेन देन कर लिया जो कि सराहनीय है,” जिला अधिकारी महोदय ने कहा।
इसी के साथ जिला अधिकारी महोदय ने स्वछता की शपथ वहाँ उपस्तिथ सभी महिलाओं को दिलवाई।
“हमारी कोशिश है कि ज़्यादा से ज़्यादा बकरे/बकरियां कंपनी के माध्यम से बेचें। मेषा महिला बकरीपालक प्रोड्यूसर कंपनी बिहार की ही नहीं बल्कि देश सबसे बड़ी बकरीपालन से संबंधित कंपनी बनेगी,” कृष्णा कुमारी , अध्यक्ष , मेषा महिला बकरीपालक प्रोड्यूसर कंपनी ने कहा।
“मैं सभी बकरी पालक दीदियों का आभार प्रकट करता हूँ इस आयोजन को सफल बनाने के लिए। मेषा महिला बकरीपालक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मुजफ्फरपुर के जीविका स्वयं सहायता समूह से जुडी महिला बकरीपालक किसानों की सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल है | यह बकरीपालन करने वाले महिला किसानों के स्वामित्व की कंपनी है, जिसमे महिला बकरीपालक किसान रु 5००/- के शेयर खरीद कर शेयरधारक बन सकती हैं | कंपनी में अभी तक कुल 3166 शेयर धारक जुड़ चुके हैं , शेयर कैपिटल के रूप में रु 15.66 लाख रूपए भी जमा हुआ है|। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आगे बढ़ते हुए कंपनी से 25 मेषा उद्यमी और 350 पशु सखियां जुड़ चुकी हैंऔर ७०००० से भी अधिक बकरीपालक दीदी तक उन्नत बकरीपालन से सम्बंधित सेवा पहुंचा रही है । जिस तरह से बकरीपालक महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं वैसे ही हमें उम्मीद है कि ये कंपनी भी आत्मनिर्भर जल्द बनेगी,” प्रसून कुमार, सीईओ, मेषा महिला बकरीपालक प्रोड्यूसर कंपनी ने कहा।
मेषा महिला बकरीपालक प्रोड्यूसर कंपनी को 2 अगस्त 2023 में निगमित किया गया था। यह मुजफ्फरपुर के विभिन्न ब्लॉकों में फैले पशु सखियों के एक बड़े नेटवर्क के माध्यम से संचालित होती है, जिसकी पहुंच लगभग 70,000 बकरी पालन करने वाली महिलाओँ तक है। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण स्तर पर नस्लसुधार, दाना मिश्रन और डीवॉर्मिंग, टीकाकरण तथा देखभाल से संबंधित तकनीकी और प्रबंधकीय सेवाएं प्रदान करती है जिससे पिछले कुछ वर्षों में बकरी/बकरा उत्पादन में बढ़त देखने को मिली है।