ePaper

बढ़ते हुए सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभाव से हिंदी भाषा की लोकप्रियता बढ़ी है: श्री पंकज कुमार पाल

हिंदी दिवस के अवसर पर आशु वाक्य और स्वरचित काव्य प्रतियोगिता का आयोजन

पटना, 14 सितम्बर। बीएसपीएचसीएल और उसकी अनुषंगी कंपनियों में हिंदी दिवस के अवसर पर आशुवाक और स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री पंकज कुमार पाल ने ऊर्जा परिवार को हिंदी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि हिंदी हमारे देश की राजभाषा है। हर साल 14 सिंतबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सिंतबर 1949 में देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया गया था। आज बढ़ते हुए सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभाव से हिंदी पूरी दुनिया में पहुंची है और लोकप्रिय हो रही है।

श्री पाल ने कहा कि ऊर्जा विभाग और बीएसपीएचसीएल व उसकी इसकी अनुषंगी कंपनियों में हिंदी को बढ़ावा देने लिए समय समय पर कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं गए हैं। विभागीय दस्तावेज और सूचनाओं आदि को हिंदी में उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।

आशुवाक प्रतियोगिता में सुनील चंद्र मिश्र को प्रथम पुरस्कार, अरुण कुमार पांडेय को द्वितीय, उर्वशी व विवेक कुमार को तृतीय पुरस्कार एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में राजेश कुमार पांडेय को प्रथम पुरस्कार, प्रीति कुमारी को द्वितीय, सत्य प्रकाश पासवान व उपेंद्र चौधरी को तृतीय पुरस्कार मिला।

Instagram
WhatsApp