अलीगढ़ 12 सितम्बर फैजल खान।शहर में लगभग 40 घंटे से लगातार बारिश हो रही है ये बात गौर करने वाली है के 20 मिनट अगर लगातार बारिश हो जाए तो पूरा शहर पानी की आगोश में आ जाता है अब 40 घंटे से बारिश हो रही है तो शहर का क्या हाल हो रहा होगा जिस ओर नजर घुमाहो पानी ही पानी दिख रहा है जब के मौसम विभाग ने पहले से ही आगा कर दिया था उस के बाद भी नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए जिस का परिणाम शाहजमाल ऐ,डी,ऐ कालोनी की जनता को भुगतना पड़ रहे है मिली जानकारी के अनुसार लगभग 40 साल से बसी कॉलोनी की जनता बद से बत्तर जिंदगी जीनेको मजबूर है हाल ये है के पूरा रात लोगो की जागने में गुज़र गई लोग पूर्ण रूप से अपने घरों में कैद हो गए है पूरी कॉलोनी में 3 से 4 फीट पानी भरा है संवाददाता ने पानी में उतर कर जनता का दर्द जानने की कोशिश की ओर लोगो से बात की घरों में इतना पानी भर गया है के ना तो बैठने की जगह है ना सोने और ना ही खाना बनाने की हालत ये है के किचिन में इतना पानी है के बर्तन तेर रहे है आखिर नगर निगम क्यों नही ले रहा उन की सूम क्यों हो रहा है इस छेत्र के साथ सौतेला वेवार क्यों नही उठता नगर निगम कोई ठोस कदम आखिर कब मिलेगी जनता को इस नरकीय जिंदगी से निजात जब पत्रकारों को कवरेज करने में इतनी दिक्कत का सामना करना पड़ा तो जो लोग वहा रह रहे है उन पर क्या गुजर रही होगी हम नगर निगम के आला अधिकारियों से आग्रह करते है के इस कॉलोनी की जनता का दर्द समझने की कोशिश करे और इस बद से बत्तर जिंदगी से निजात दिलाए
Related Posts
ई-आफिस प्रणाली लागू होने के बाद कलैक्ट्रेट में अब तेजी से होगा फाइलों का निपटारा
जल्द ही जिले के अन्य कार्यालयों में लागू होगी ई ऑफिस प्रणाली अलीगढ़ 30 जुलाई रजनी रावत। प्रदेश सरकार समूचे राज्य में सरकारी कामकाज को पूरी तरह से ई-ऑफिस के जरिए करने…
ट्रेन पर चढ रही महिला यात्री के आठ लाख के गहने गायब, बिहार का शातिर चोर धराया
पलामू, 15 दिसंबर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर चोपन-गोमो पैसेेंजर ट्रेन में चढने के क्रम में एक महिला यात्री के पर्स…
न्यायाधीश सचिव, प्रशान्त कुमार द्वारा जिला कारागार, अलीगढ़ का निरीक्षण किया गया
हाथरस से (आरिफ खान) की रिपोर्ट उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष,…