ePaper

बुलडोजर एक्शन से नहीं बच पाए सुपरस्टार नागार्जुन, एक्टर का 10 एकड़ में फैला कन्वेंशन सेंटर हुआ जमींदोज

फेमस एक्टर नागार्जुन इन दिनों मुश्किल में हैं। शनिवार को हैदराबाद स्थित उनके स्वामित्व वाले एन-कन्वेंशन सेंटर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई अतिक्रमण के चलते की गई है। दरअसल, 10 एकड़ में बना एन-कन्वेंशन सेंटर कई सालों से जांच के दायरे में है। हैदराबाद के माधापुर इलाके में थम्मीदिकुंटा झील के फुल टैंक लेवल क्षेत्र और बफर जोन में अवैध निर्माण के आरोपों के बाद इसे ध्वस्त किया गया है। कई शिकायतें मिलने के बाद हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी और संरक्षण के अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की थी। आरोप है कि थम्मिडीकुंटा झील का फुल टैंक लेवल क्षेत्र लगभग 29.24 एकड़ है। आरोप है कि एन-कन्वेंशन ने फुल टैंक लेवल क्षेत्र के लगभग 1.12 एकड़ और बफर के भीतर अतिरिक्त 2 एकड़ पर अतिक्रमण किया है। ध्वस्तीकरण अभियान में कई बुलडोजर शामिल थे, जो शनिवार की सुबह से अपने काम में लग गए थे। हैदराबाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और उनके साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।

Instagram
WhatsApp