हाथरस। से (आरिफ खान)
बारिश की नमी से एक बबूल का पेड़ ऊखड़ कर वहां से गुजरने वाली बिजली की लाइन पर गिर पड़ा । जिससे लाइन के पोल पर रखा ट्रांसफॉर्मर दीवार के ऊपर गिर पड़ा । प्राप्त जानकारी के अनुसार सादाबाद के गांव रमचेला में बारिश की नमी के कारण गांव निवासी चंद्रपाल सिंह के नोहरे में एक बबूल का पेड़ ऊखड़ कर वहां से गुजरने वाली बिजली की लाइन पर गिर पड़ा । उस लाइन के पोल पर 25 केवी ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ था । लाइन पर पेड़ गिरने से वह पोल भी टूट गया और ट्रांसफार्मर दीवार के ऊपर गिर पड़ा । नौहरे में पशु बंधे हुए थे । इनमें दो पशुओं के चोट आई हैं । गनीमत यह रही कि पोल एवं ट्रांसफार्मर गिरने के समय उनके पास कोई व्यक्ति नहीं था । पोल एवं ट्रांसफार्मर गिरने से गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्राम पंचायत प्रधान ने बिजली विभाग से लाइन सही कर बिजली चालू करने को कहा है, साथ ही ट्रांसफार्मर को किसी अन्य स्थान पर लगाए जाने के लिए भी कहा है।