बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। राखी के मौके पर आज पटना में चलने वाली सिटी सर्विस बस यानी सभी सरकारी बसों में महिलाए फ्री सफर कर रही हैं। वहीं सीएम नीतीश के इस तोहफे से महिलाओं में खुशी देखने को मिल रहा है। दरअसल, आज पटना के सभी सरकारी बसों में महिलाओं को फ्री सेवा दी जा रही है। सीएम नीतीश के इस फैसले से महिलाएं काफी खुश हैं और नीतीश कुमार को धन्यवाद दे रही हैं। एक महिला का कहना है कि वो आज हाजीपुर से आ रही हैं लेकिन उनसे पैसा नहीं लिया गया है। यहीं नहीं पटना में कहीं भी आप आ रहे हैं और पटना से कहीं भी बाहर जा रहे हैं तो आज आपको सरकारी बस में पैसे नहीं देना है। सरकार ने आज महिलाओं के लिए बसों में सेवा और यात्रा फ्री कर दिया है। जिससे महिला आसानी से सफर कर रही हैं। ये तोहफा महिलाओं को रक्षाबंधन आसानी से मनाने में मदद कर रहा है। बता दें कि इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया है जिसके कारण सभी बहने दोपहर 1.30 बजे के बाद ही राखी बांधेंगी। बता दें कि, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना में BSRTC की 135 सिटी सर्विस बसें चलती हैं। इनमें 25 इलेक्ट्रिक बसें और बाकी CNG बसें हैं। रक्षाबंधन के दिन इन सभी बसों में महिलाएं और छात्राएं मुफ्त सफर कर सकेंगी। अगर कोई पैसे मांगता है तो तुरंत विभाग को शिकायत करें। आज सुबह 6 बजे से रात 9:30 बजे तक BSRTC की बसों में महिलाएं और छात्राएं मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा पटना नगर बस सेवा के रूट नंबर 111, 111A, 222, 444, 555, 666, 888, 888A 100, 200, 999 और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से चलने वाली सभी बसों पर लागू होगी।
Related Posts
लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुई अनुराधा पौडवाल,
लोकसभा चुनाव की घोषणा में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे चुनाव की…
हेमंत सरकार 29 को पूरा करेगी चार साल, मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य समारोह
रांची, 20 दिसंबर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के चार साल पूरे होने पर 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान…
उप्र : अमरोहा में अंगीठी जलाकर कमरे में सो गया परिवार, दम घुटने से पांच की मौत
परिवार के दो सदस्यों की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज अमरोहा, 10 जनवरी उत्तर प्रदेश में जनपद अमरोहा…