ePaper

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला आजाद गिरफ्तार,दो मास्केट,एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद

अररिया 18 अगस्त

सोशल मीडिया में अवैध हथियारों के साथ प्रदर्शन करने वाला रानीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड संख्या तीन के रहने वाले युवक मो.आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने उसके पास से काले रंग के लोहे के दो मास्केट,एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है।शनिवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक युवक का अलग अलग वीडियो रिल्स के रूप में तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें युवक हथियारों के साथ प्रदर्शन करने के साथ साथ अवैध हथियार में कारतूस और मैगजीन डाल रहा था।

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अमित रंजन ने सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष ,एसटीएफ, डीआईयू की टीम के साथ एक विशेष टीम का गठन किया था।छापेमारी के लिए गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रानीगंज का परमानंदपुर वार्ड संख्या तीन के रहने वाले मो.आजाद के घर में छापेमारी की,जिसमे उनके घर से एक लोहे का देशी कट्टा,एक कारतूस और काले रंग का दो मास्केट बरामद किया गया।पुलिस ने तुरंत अवैध हथियार रखने के मामले में आजाद को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर रानीगंज थाना में मो.आजाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।

रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार मो.आजाद को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी की पुष्टि की है।

Instagram
WhatsApp