सीटें नहीं बढ़ी तो जिले के सैकड़ों छात्र हो जायेंगे उच्च शिक्षा से वंचित-एआईएसएफ
कौनैन अली,संवाददाता
बेगूसराय:ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल संगठन के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम से मिलकर मांगपत्र के माध्यम से इंटर में सीट वृद्धि की माँग की है।एआईएसएफ के मांगपत्र में कहा गया है कि वर्तमान सत्र में आठ डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई सरकार की खराब नीतियों के वजह से बंद हो गया है इन कॉलेजों में विज्ञान संकाय के चार हजार सीट सहित कुल दस हज़ार से अधिक सीटें थी।अब इंटर नामांकन के लिए छात्र दर दर भटक रहे हैं। एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने बताया पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इंटर पढ़ने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है तथा पड़ोस के जिला खगड़िया तथा लखीसराय जिला के बड़ी संख्या में छात्र बेगूसराय के स्कूलों में नामांकन लेते हैं।इंटर नामांकन के इच्छुक छात्रों की बढ़ी संख्या की तुलना में जिले के कुछ मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर 10+2 किया गया है पर इन स्कूलों में मात्र एक संकाय में 40 सीटें हैं।सीटों की ये संख्या छात्रों के अनुपात में बहुत कम है।उन्होंने बताया संगठन की ओर से बेगूसराय जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में दस प्रतिशत सीटें वृद्धि की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री और बीएसईबी अध्यक्ष से संगठन का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।संगठन के संयुक्त राज्य सचिव राकेश कुमार ने कहा जिले के कई वित्त रहित इंटर कॉलेजों में विज्ञान के सीटों की संख्या 384 से घटाकर 40 या 120 कर दी गई है।इस वजह से इंटर नामांकन के लिए छात्रों को परेशानी हो रही है।सरकार को अविलंब इंटर की सीटें बढ़ाकर सभी आवेदन किए छात्रों के नामांकन उनके पसंद के संकाय में लेने की गारंटी करनी चाहिए। जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार,राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान तथा जिला कोषाध्यक्ष अविनाश कौशिक ने संयुक्त रूप से कहा हमारा संगठन सरकार के उस फैसले का भी विरोध किया था जिसमें डिग्री कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई समाप्त की गई थी।हम अभी भी मुखरता से इंटर में सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं,जल्द सीट बढ़ाकर सभी छात्रों का नामांकन नहीं लिया गया तो हमारा संगठन चरणबद्ध आंदोलन का राह अपनाएगा।
एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल से जिला शिक्षा पदाधिकारी की सफ़ल वार्ता हुई।डीईओ ने एआईएसएफ के मांगपत्र पर त्वरित पहल करते हुए जिले के सभी स्कूलों में वर्तमान और जरूरत के सीटों की संख्या की जानकारी हेतु पत्र लिखा है। उन्होंने एआईएसएफ सदस्यों को भरोसा दिलाया है कि मांगपत्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पदाधिकारी को भी भेज दिया जाएगा तथा जिले के स्कूलों से उनकी इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति देखकर सीटों की संख्या में इसी वर्ष वृद्धि कर दी जाएगी।