ePaper

अरवल जिला के परासी थाना में हुआ एक विवाह एनजीओ और पुलिस की उपस्थिति में।

पटना (शोएब कुरैशी) दिनांक 11 अगस्त 2024 को हुआ एक शादी अरवल जिला के परासी थाना क्षेत्र का रहने वाले अविनाश कुमार उर्फ मुन्ना, पिता शिव मोही राम, सकिन सैदपुर, थाना परासी, जिला अरवल ने 4 वर्ष से श्वेता सावर्ण, पिता मुकेश कुमार राम, थाना मनेर, जिला पटना की रहने वाली से 4/चार वर्ष पूर्व से ही दोनों प्रेम करते थे उसे समय लड़की नाबालिग थी और 14/चौदह वर्ष की थी। अब वह बालिग हो चुकी है। अविनाश का बीपीएससी से शिक्षक में नोकरी हो गई। नौकरी के बाद अविनाश कर दिया शादी से इन्कार यह सुन श्वेता हो गई परेशान और सुनायी पूरी कहानी। अपने माता-पिता को जब लड़की हो गई बालिग तो माता-पिता ने खटखटाया एनजीओ नवजीवन सोसायटी का दरवाजा। एनजीओ ने दिलाया भरोसा। श्वेता और उसके माता-पिता को ऐसा हो नहीं सकता है अगर लड़की और लड़का किया है प्रेम तो करनी होगी शादी नहीं तो जाएंगे जेल। इन दोनों की शादी के लिए एनजीओ लगातार प्रयास करता रहा। दो बार  परासी थाना गये और दो बार सैदपुर गांव भी गये लड़का और लड़की का विवाह करने के लिए परंतु लड़के वाले इन्कार करते रहे दोनों की विवाह कराने से। लेकिन एनजीओ के लगातार प्रयास से कल दोनों का विवाह थाना स्थित मंदिर में ही हो गया। एनजीओ, पुलिस और गांव वालों के सामने सब ने वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया। खुशी-खुशी दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के साथ चले गए और एनजीओ के लोग भी पटना वापस आ गये। एनजीओ से जो लोग गए थे उनका नाम है प्रतिमा कुमारी नवजीवन सोसायटी मिशन की सचिव, पूनम कुमारी, रूबी कुमारी, आशीष कुमार, मनीष कुमार आदि।
Instagram
WhatsApp