एस हैदर
बगहा अनुमंडल में लगातार हुई बारिश और वाल्मीकि बैराज द्वारा अधिकतम 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े गया था। जिसके कारण बगहा नगर के कई क्षेत्रों जल जमाव और गंडक नदी का पानी प्रवेश कर गया। जिसमें कैलाश नगर, बगहा बाजार के कई घाटों में पानी में घुस गया। बारिश के कारण बगहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी जल-जमाव से भरा है। जिसके चलते पुलिस पदाधिकारीयों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है। स्थिति ऐसी हो गई है कि एसपी ऑफिस, एसपी कार्यालय पुलिस बैरक आदिया में जल-जमाव इतना हो गया है कि पुलिस ऑफीसरों, फरियादियों को भी पानी पर कर कार्यालय में जाना पड़ा है । नौबत यहां तक आ गई की मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर सड़क किनारे खड़ा हो कर आम जनता और परिवादियों की समस्या सुनी। साथ ही त्वरित निराकरण हेतु संबंधित थाना के थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वही बगहा नगर की बात करे तो नगर द्वारा जल-जमाव को अब तक नगर के कई जगह से नहीं निकाला जा सका है। क्योंकि उचित व्यवस्था नगर द्वारा पानी निकालने के लिए पहले से कोई भी योजना नहीं बनाई गई थी । अचानक हुई लगातार बारिश और गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण समस्या का सामना पूरे नगर वासियों को झेलना पड़ रहा है। कई वार्डों में ,विद्यालयों में, बीआरसी भवनो के बाहर जल जमाव देखने को मिल रहा है। नगर वासियों का मानना है कि नगर द्वारा जल जमाव को हटाने के लिए प्रशासन उचित उपाय जल्द करें। अन्यथा लोग जल-जमाव से गंभीर बीमारी से पीड़ित भी हो सकते हैं।