ePaper

वंदे भारत ट्रेन में मंगाया खाना तो दाल में निकला कॉक्रोच, लापरवाही पर IRCTC ने दिया जवाब

देश की फास्टेस्ट ट्रेनों में शुमार वंदे भारत का क्रेज लोगों पर आज भी बरकरार है। वंदे भारत में सफर करना कई लोगों का सपना है। तेज रफ्तार के अलावा वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लेस है। जाहिर है इस ट्रेन में सफर करने वाले ज्यादातर यात्री खाने का स्वाद चखना नहीं भूलते हैं। लेकिन अगर उसी खाने में कॉक्रोच निकल आए तो सवाल उठना स्वाभाविक है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है भोपाल से आगरा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में, जहां दाल में कॉक्रोच देखकर सभी के होश उड़ गए हैं। खाने में मिले कॉक्रोच की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ऐसे में कई लोग रेलवे की लापरवाही पर खरी-खोटी सुना रहे हैं। खाने में निकले कॉक्रोच की ये फोटो एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट की है। साथ ही यूजर ने IRCTC और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भी टैग किया है। यूजर ने दाल में तैरते कॉक्रोच की फोटो शेयर करते हुए लिखा 18 जून 2024 को मेरे आंटी और अंकल वंदे भारत ट्रेन में बैठकर भोपाल से आगरा के लिए रवाना हुए थे। उन्हें IRCTC के द्वारा दिए गए खाने में कॉक्रोच मिला है। कृप्या इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए विक्रेता के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं। साथ ही रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ये सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो IRCTC ने भी इस पर अपनी सफाई पेश की है। पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए IRCTC ने लिखा कि सफर के दौरान आपके खराब अनुभव के लिए हम माफी मांगते हैं। मामले पर गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा। हालांकि पैकेट वाले खाने में इस तरह की चीजें मिलने कोई नहीं बात नहीं है। इससे पहले भी मुंबई में आइसक्रीम ऑर्डर करने पर उसमें इंसान की कटी हुई उंगली निकली थी। वहीं गुजरात में एक चिप्स के पैकेट में सड़ा हुआ मेंढ़क मिला था। वहीं वंदे भारत ट्रेन के खाने में कॉक्रोच मिलने से हर तरफ हड़कंप मच गया है।

Instagram
WhatsApp