ePaper

मीना बाजार मुख्य नाले की मैनुअल सफाई का महापौर ने किया औचक निरीक्षण।

बेतिया  मीना बाजार क्षेत्र में नगर निगम से जारी मुख्य नाले की तल से उड़ाही का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर के ऐतिहासिक मीना बाजार क्षेत्र को जल जमाव मुक्त बनाये रखने के लिए करीब 15 दिनों से जारी बरसात पूर्व विशेष साफ सफाई में गुणवत्ता सबसे जरूरी है। मौके पर नाला सफाई में कार्यरत दस मैन्युअल मजदूर ही पाए गए। इस दौरान वार्ड 14 स्थित मीना बाजार मे पहुंचे दर्जनों दुकानदारों ने मीना बाजार क्षेत्र में दैनिक साफ सफाई व्यवस्था कभी नहीं होने की शिकायत की। दुकानदारों ने यहां तक बताया कि यहां की साफ सफाई हम लोग आपस में चंदा लगाकर करवाते हैं। तब मौके पर मौजूद रहे वार्ड नंबर 14 के वार्ड जमादार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, घारी प्रभारी तबरेज आलम, सफाई निरीक्षक जुलुम साह को महापौर ने इस स्थिति में तत्काल सुधार की चेतावनी दी। औचक निरीक्षण में पहुंचीं महापौर से स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों ने मीना बाजार के अतिरिक्त छोटा रमना, सोआ बाबू चौक, शीतला माता मंदिर रोड, जीएमसीएच रोड और स्टेडियम रोड से खादिम चौक आदि सभी गैर बंदोबस्त क्षेत्र में भी मीना बाजार के संवेदक के गुर्गों द्वारा रोज रंगदारी के तर्ज पर निर्धारित दर दस रुपया प्रति फुटकर विक्रेता की जगह 70 – 70 रुपया तक बिना रसीद दिए अवैध राशि वसूलने की शिकायत की। उपरोक्त सभी क्षेत्र के दर्जनों फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि हम गरीब दुकानदारों का रोज ठेकेदार द्वारा शोषण किया जा रहा है। गैर आवंटित क्षेत्र में बिना दस्तखत मोहर और रकम लिखे ही सादे रसीद पर जैसे रंगदारी की वसूली की जा रही है। कहीं भी मूल्य तालिका का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। ऐसी मनमानी राशि वसूली के बावजूद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सबको सुनने के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि मीना बाजार के फुटपाथी दुकानों को छोड़ सोवा बाबू चौक पार्किंग स्टैंड, छोटा रमना से आलोक भारती पुल होते हुए खादिम शोरूम होते हुए सोवा बाबू चौक, शीतला माई मंदिर चौक, अवंतिका चौक से  खुदाबक्स चौक भाया सोवा बाबू चौक एवं होटल स्वराज तक की दैनिक कौड़ी वसूली के इन चारों सैरातों की बंदोबस्ती पूर्व में नहीं की गई है। इन क्षेत्र में हो रही कौड़ी वसूली पूर्णतया अवैध है। मीना बाजार के बाहर के गैरआबंटित फुटपाथी दुकानदारों से उन्होंने किसी को भी एक रुपया भी कौड़ी के रूप में नहीं देने की अपील की।

Instagram
WhatsApp