Related Posts
विकास भवन में रामवीर को दी गई सेवा निवृत पर विदाई
अलीगढ़ 06 नवंबर रजनी रावत।जिला विकास कार्यालय में कार्यरत रामवीर को जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने सेवानिवृत्ति पर उनको विदाई देते हुए माला पहनाकर, शॉल ओड़ाकर एवं राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। डीडीओ श्री आर्य ने सकुशल सेवानिवृत होने पर बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि मैं हर दुःख-सुख में परिवार के साथ रहूंगा। उन्होंने इस अवसर पर 300 दिन का अर्जित अवकाश का पत्र भी दिया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुशीला देवी एवं प्रशासनिक अधिकारी नेक बहादुर ने अपने संबोधन में रामवीर के कार्य एवं व्यवहार की सराहना की। कार्यक्रम में स्टाफ द्वारा कंबल, घड़ी, सफारी सूट, श्रीमद भगवत गीता, वाटर बॉटल भेंट स्वरूप दी। सुशीला देवी ने उनकी पत्नी सावित्री देवी को साड़ी दी तथा सभी परिजनों- समधी,भाभी, पुत्र-पुत्री, पुत्रवधू एवं दामाद का माला पहनकर स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन करते हुए लेखा संवर्ग के प्रदेश संरक्षक राजेश गौड़ ने बताया कि रामवीर का कार्य व्यवहार बहुत ही उत्कृष्ट श्रेणी का रहा। वे कर्मठ, ईमानदार एवं सौम्य व्यवहार की व्यक्ति हैं। उनकी कार्यशैली से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में सुनील कनौजिया, सगीरूद्दीन, बृजभूषण शर्मा, वीरेंद्र सिंह, उर्मिला देवी, रित्वी शर्मा, प्रीति सिंह, सनी, धर्मेंद्र सिंह, नईम, जफर, विक्रम सिंह, अनीता शर्मा, अर्जुन, हरेंद्र, शुभम, बॉबी, राजेश, आशीष शर्मा, सूर्यांश सिंह, राशिद एवं रामजीलाल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। Share on FacebookTweetFollow usSave
राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में आयुष शीर्ष पर
किशनगंज 16 अक्टूबर (आफताब आलम) खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त…
सेमरा थाना की मृतका के परिवार के आवेदन पर जांच करने पहुंची पीयूसीएल, बेतिया की टीम।
बेतिया 11 जून ( अनिसुल वरा ) बगहा पुलिस ज़िलाJ के सेमरा थानान्तर्गत मेड्रोल, अरविंद नगर, वार्ड नं. 3 निवासी…