अरुण मिश्र, गोपालगंज.
लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग पर्यवेक्षक व सहायक को ट्रेनिंग दिया गया. कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम म.मकसूद आलम ने बताया कि मतगणना आगामी चार जून को होगी. जिसकों लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना कार्य की ट्रेनिंग का आयोजन किया किया गया है. ट्रेनिंग में पोस्टल बैलेट की मतगणना की तकनीक वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य द्वारा विस्तृत रूप से दी गयी. मतगणना प्रशिक्षुओं के प्रश्नों पर अपने उत्तर से उन्होंने सभी को संतुष्ट किया. वहीं मतगणना संबंधित प्रशिक्षण की बिन्दुवार जानकारी डीआइओ रंजीत कुमार द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को दी गयी. प्रशिक्षण के क्रम में डीएम के साथ अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ,अपर समाहर्ता संजीव कुमार नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग राधाकांत ,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशिप्रकाश राय,वरीय उपसमाहर्ता रूपा रानी, डीईओ सुभाष गुप्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी निर्मल कुमार राय एवं सभी मतगणना प्रशिक्षु उपस्थित थे.