पटना (शोएब कुरैशी) किरण दृष्टि एनजीओ की सेक्रेटरी निधि राज को मिला पाटलिपुत्र सम्मान 2024 जो बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। निधि राज साहित्य संस्कृति और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में किरण दृष्टि पिछले 2019 से कार्य कर रही है और ऐसे कई सारे सम्मान से किरण दृष्टि के संस्थापक निधि राज को नवाजा गया है। निधि राज ने कहा मां के नाम पर मैं यह अपनी संस्था चला रही हूं। हमारा उद्देश्य है जहां तक मनुष्य की दृष्टि जाए वहां के अंधेरा को समाप्त कर किरण लाने का हम सबको प्रयत्न करना चाहिए। मैं वैसी महिलाओं और वैसे बच्चों के लिए कार्य करती हूं जिन महिलाओं के पति नहीं हैं। चाहे तो वह एक्सपायर कर गए हो या फिर पति छोड़ दिए हो। ऐसी महिलाओं को उन्हें रोजगार दिलाने और उन्हें उनके पैर पर खड़े करने का हमारा प्रयास रहता है। जिन महिलाओं के पति नशे में धुत रहते हैं वैसे पति को भी नशा मुक्त करने का हमारा प्रयास रहता है। उन बच्चों का जो बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं वैसे बच्चों के लिए जो बहुत गरीब है पढ़ा नहीं पा रहे हैं उन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मैं काम करती हूं। मेरा प्रयास है कि मेरा जीवन जो मिला है यह जीवन ऐसे गरीब लोगों के काम आ जाए मुझे लगता है मेरे लिए यह बहुत बड़ी होगी और मनुष्य जीवन प्राप्त करने का मुझे जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए मैं कुछ कर सकूं अपने आप को बहुत गौरवान्वित समझूंगी और मैं ऐसे सभी लोगों से निवेदन करती हूं की जो लोग सक्षम हैं वह भी आगे आए और गरीबों के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए।
Related Posts
कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत बीजेपी में शामिल, ममता सरकार से रही तनातनी
विपक्षी पार्टिंयों के नेता ही नहीं बल्की अधिकारी, पत्रकार, वकील और जज भी लगातार भारतीय जनता पार्टा का हाथ थाम…
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
नई दिल्ली, 05 फरवरी घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। आज के…
सिलक्यारा के श्रमवीर दीपक के परिवार में खुशी, पिता ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
पटना, 29 नवम्बर उत्तराखंड के उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को 17वां दिन मंगलवार रात…