पटना (शोएब कुरैशी) एक प्रेस कांफ्रेंस में आज राजद नेता अशरफ फातमी पर एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान प्रवक्ता आदिल हसन और जनरल सेक्रेटरी इंजीनियर आफताब आलम साहब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अशरफ फातिमी पर जमकर बरसा और उन्होंने कहा एक समय था कि अशरफ फातमी को गाली दी गई थी उस समय न उनके पक्ष में लालू प्रसाद खड़े थे और ना ही कोई और लोग खड़े थे। यही एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब अशरफ फातमी के बचाव में खडे रहें और आज अशरफ फातमी हम पर उंगली उठाता है मुसलमान सब जान चुके हैं और जाग चुके हैं किसी अशरफ फातमी के बाद आने पर वह नहीं आ सकता हैं। राजद ने मुसलमान को क्या दिया हैं। इंडिया गठबंधन बना तो 18 प्रतिशत वाले को 2 सीट 14 प्रतिशत वाले को 9 सीट दिया गया हैं और ये लोग मुसलमान की बात करते हैं। यह लोग उन लोगों में से हैं जो अपने फायदे के लिए कुछ भी कर ले लेते हैं और किसी भी हद तक गुजर जाएंगे। इस अवसर पर फारुख राजा उर्फ़ डब्ल्यू भाई उम्मीदवार पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र साथ बुशरा अर्श, डॉक्टर फरज़ाना खातून, मोहम्मद चाँद, नगर अध्यक्ष फुलवारी शरीफ शब्बीर अनवर, मोहम्मद सोनू साहब, गयासुद्दीन उर्फ़ रिंकू के साथ मुमताज़ उल हक़ साहब, फकरे अला साहब, सद्दाम हुसैन, आदिल हसन, समीर खान, अरशद, मिन्हाज आलम, सौबी, नेयाज साहब, आफताब साहब, गोल्डेन, शमीमूल हक़ साहब, तनवीर, मोहम्मद सोनू, अरशद साहब, फरज़ान, मोहम्मद लड्डन, अदनान, नूर भाई, ज़िला कन्वेनर आफताब रजा, गौहर इक़बाल, नज़रे आलम, मोहम्मद अजमत, और कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Related Posts
संदेशखाली मामले में प.बंगाल के कई ठिकानों पर CBI की रेड,बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने संदेशखाली मामले में पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने…
प्रधानमंत्री मोदी का कन्याकुमारी में ध्यान सत्र खत्म
कन्याकुमारी/नई दिल्ली, 01 जून प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45…
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी 30,500 करोड़ की सौगात,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात दी. इस दौरान पीएम…