5 हजार किलो गीले कचरे को बनाया है कम्पोस्ट, 450 किलो से अधिक प्लास्टिक को किया रि-सायकल
मथुरा। महानगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए युवाओं ने प्रोजेक्ट मथुरा नाम से एक टीम बनाई है। फाउंडर विपुल अग्रवाल ने बताया प्रोजेक्ट मथुरा ने पिछले 2 वर्षों से अपने शहर एवं कान्हा की इस नगरी को साफ रखने के लिए विभिन्न कार्य किए हैं। शहर के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रोजेक्ट मथुरा ने शहर के अंतर्गत 20 से अधिक स्थिरता कार्यशालाओं का आयोजन किया है जिसमें 10 से अधिक शैक्षणिक संस्थान, आवासीय कॉलोनियां और सामाजिक क्लब भी शामिल हैं। वर्कशॉप के दौरान लोगों को बढ़ते हुए लैंडफिल और साथ ही उसे रोकने के उपायों से अवगत कराया है। वर्कशॉप में शहर के लोगों को उनके घरों के कचरे को अलग अलग करने की सलाह दी गई । गीले एवं सूखे कचरे को अलग करके सर्कुलर इकोनॉमी का हिस्सा बनाकर अपने घरों के कचरे को लैंडफिल में जाने से बचाया जा सकता है। अपने इस छोटे से प्रयास से हम प्रदेश की स्वच्छता में अपना योगदान दे सकते हैं। सर्कुलर इकोनॉमी पर काम करते हुए प्रोजेक्ट मथुरा ने अभी तक 5000 किलो गीले कचरे को कम्पोस्ट बनाया है, तथा 450 किलो से अधिक प्लास्टिक को रि-सायकल किया है।टीम के सदस्य मथुरावासियो से प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए आग्रह करते हुए उन्हें घर पर मौजूद सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे सब्जी की पन्नी, स्नैक्स के रैपर, राशन में आए खाद्य पदार्थों के पैकेट आदि को कलेक्ट करके रि-साइक्लिंग के लिए देने का आग्रह करते हैं जिसके लिए उन्होंने शहर में अलग- अलग स्थानों पर 5 केंद्र बनाए हुए हैं। मौजूदा केंद्रों पर हर माह की 25 से 30 तारीख के बीच प्लास्टिक कलैक्ट किया जाता है जहां शहर के लोग अपने घरों का प्लास्टिक रि-साइक्लिंग के लिए जमा कर सकते हैं।प्रोजेक्ट मथुरा के प्लास्टिक कलेक्शन ड्राइव में उनके साथ शहर के कई प्रसिद्ध स्कूल एवं कॉलेज भी जुड़े हुए हैं।इसके इलावा टीम के सदस्यों ने शहर के कई इलाक़ों में जैसे गोवर्धन चौराहा, कृष्णा नगर, भूतेश्वर चौराहा, यमुना टर्मिनल तथा अन्य स्थानों पर सफ़ाई सन-डे के नाम से एक स्वच्छता अभियान चलाया है जिसमें वह हर रविवार खुद आगे बढ़कर नगर को साफ करते हुए लोगों को सफ़ाई के लिए जागरूक करते हैं और साथ ही गंदगी ना फैलाने का आग्रह करते हैं। पिछले 2 सप्ताह से प्रोजेक्ट मथुरा की टीम रेलवे स्टेशन गेट नं. 2 पर सफाई अभियान चला रही है साथ ही स्टेशन पर मौजूद सभी ऑटो एवं रिक्शा चालकों से बात करके उन्हें स्वच्छता बनाए रखते हुए इस कार्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
सदस्य नेहा शर्मा ने अपने मथुरावासियों से आग्रह किया है कि वह सभी अपने शहर को साफ रखने कि इस मुहिम में आगे बढ़कर हिस्सा लें और अपने ब्रज को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं। अभियान में यश श्री भवानी कृष्णा हर्षित जतिन और करण साथ मौजूद रहे।