(क्षेत्र के दिघरा रामपुर पंचायत में महिलाओं ने सबीना खातून का किया स्वागत)
मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के दिगरा रामपुर पंचायत के ग्रामीण महिलाओं ने इंडियन नेशनल लीग की उम्मीदवार सबीना खातून को अपना जन समर्थन दिया है। साथ ही दिगरा रामपुर पंचायत के महिला ग्रामीणों ने बताया कि इन 10 सालों में मौजूदा सांसद अजय निषाद कभी भी सुख या दुख में शामिल नहीं हुए इस इलाके में बरसात की पानी से हर साल सैलाब आ जाता है और घरों में पानी आने के कारण स्वास्थ्य की समस्या सहित भुखमरी की स्थिति हो जाती है हम लोगों ने कई बार मौजूदा सांसद अजय निषाद को मदद की गुहार लगाई लेकिन सांसद ने कभी भी हमारे पंचायत में आकर हम लोगों की समस्या का निदान नहीं किया इसलिए हम लोग विकल्प के रूप में इंडियन नेशनल लीग की प्रत्याशी सबीना खातून के पक्ष में समर्थन करने का फैसला किया है। ग्रामीण इलाकों में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बेरोजगारी सहित कोई भी सांसद निधि या राज्य सरकार की योजना का लाभ नहीं पहुंचा, इस कारण ग्रामीणों में काफी रोज़ देखा जा रहा है। दिगरा रामपुर पंचायत की महिला ग्रामीण पिनाकिया देवी ने कहा कि मौजूदा सांसद लगातार 10 साल तक हम लोगों का वोट लेते रहे लेकिन कोई भी सरकारी योजना हो या सांसद निधि की योजना आज तक हमें नसीब नहीं हुई खासकर हम सभी महिलाओं को सुरक्षा की ज्यादा चिंता होती है साथ ही रोटी कपड़ा और मकान की जरूर पड़ने पर कोई भी जीता हुआ प्रतिनिधि हमारे पंचायत का विकास या सरकारी योजना का लाभ हम लोगों को नहीं मिलता है।
इंदिरा आवास में घूस मांगी जाती है, नल जल योजना में भेदभाव किया गया, बिजली और सड़क तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा हमारे पंचायत में बिल्कुल नहीं है हमारा पंचायत बिल्कुल पिछड़ा हुआ है हम लोग विकल्प के रूप में नया सांसद चुना चाहते हैं।
क्षेत्र की जनता भाजपा कांग्रेस से मुक्ति चाहती है और विकल्प के रूप में नया चेहरा की तलाश कर रही है क्योंकि जीते हुए सांसद ने इन 10 सालों में मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र की जानते का शोषण एवं भेदभाव करने का काम किया है।
उम्मीदवार सबीना खातून का समर्थन करने वालों में पिनाकिया देवी, मीनाक्षी देवी, सरोजनी देवी, शुक्रिया देवी, अनीता देवी, सुंदरी देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, रमैया देवी, सुशीला देवी, कांति देवी, मनोरमा देवी, लक्ष्मी देवी, सुबोध पासवान, रंजन पासवान, अजय पासवान, मोहन पासवान इत्यादि ने समर्थन दिया है।